December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ग्राउंड जिला एमसीबी में किया गया कार्यक्रम …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत दिनों दिनांक रविवार को नवगठित जिला एवं एमसीबी के मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा पुलिस ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में ,,हमार बेटी हमर मान,, के अंतर्गत अभिव्यक्ति ऐप स्कूल एवं कॉलेज की छात्र छात्राओं तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया इस ऐप में दो प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।1-SOS प्रणाली-इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है।
2-Complaint प्रणाली-इस प्रणाली के उपयोग से कोई भी महिला/बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप में टाइप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायत को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है।
महिला सुरक्षा एप-महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने तैयार किया है। अभिव्यक्ति एप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी ऐप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है। बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेगी। सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा। एप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है । पूरी प्रक्रिया करने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी से ऐप वेरीफाई होगा।

गुड टच/बैड टच-जिले में गठित अभिव्यक्ति टीमों द्वारा जिला अंतर्गत संचालित स्कूल, छात्रावास, कॉलेजों एवं अन्य जगहों में जाकर छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी सतत रूप से दी जा रही है।
बच्चों के लिए टोल फ्री नंबर-बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यूनिसेफ के सहयोग से टोल फ्री नंबर 1800-123-6010 लांच किया गया है। इस नंबर के माध्यम से किसी पीड़ित नाबालिक या किसी भी व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ हो रहे शोषण की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा बच्चों से संबंधित प्रकरणों का विवेचना कर रहे विवेचको को विशेषज्ञ परामर्श देने का भी प्रावधान है।
महिला पेट्रोलिंग-स्कूल/कॉलेज के आसपास एवं अन्य संवदेनशील स्थानों में जिले की महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर महिला एवं बालिकाओं के मन में सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है ।पेट्रोलिंग हेतु 200 दोपहिया वाहन महिला अधिकारी/कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया है। तथा कार्यक्रम के अंत में एमसीबी पुलिस अधीक्षक टी .आर.कोशिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे , थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाण्ड दीपेश सैनी, तहसीलदार मनेंद्रगढ़ अशोक सिंह, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल सहित अन्य वरिष्ठ जनों, मीडिया कर्मियों की गरिमामई उपस्थिति में महिला दिवस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम को यादगार बनाने की उम्मीद से महिला पुलिस कर्मियों को महिला संबंधित मामलों पर बेहतर कार्य किए जाने से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दे उनका हौसला वर्धन किया गया वही स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारियों को आपदा के दौर में किए गए कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दे प्रमाणित किया गया एवं विपदा के उस दौर में सुबह से लोगों के घरों तक पहुंच कचरा उठाने वाली महिला सफाई कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र पुलिस विभाग की ओर से दे कर उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है। कार्यक्रम के समाप्ति पूर्व पृथक- पृथक जगहों से गुम हुए 32 नग मोबाइल का भी वितरण पुलिस अधीक्षक सहित अन्य के द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन मालिकों को सौंपा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज गुम हुए मोबाइल को ढूंढने में साइबर सेल की महत्व पूर्ण भूमिका रही है जिससे आज पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

उक्त विषय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी निमेश बरैया के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें विभिन्न वर्ग समुदाय के लोगों एवं महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। और विभिन्न विभागों की महिलाओं को यहां पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है।

इनका कहना है-नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल,
जिले में कार्यक्रम का आज सातवा दिवस है। पुलिस विभाग के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया और पुलिस विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम लोगों का सम्मान किया महिला सशक्तिकरण और सभी विभाग के महिलाओं का जो कोरोना के समय सफाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,सभी का पुलिस विभाग ने सम्मान किया और महिला सशक्तिकरण के विषय में जानकारियां दी इसके पहले कोरिया जिले में महिला दिवस मनाया जाता था। और आज हम बड़े सौभाग्यशाली हैं की जिला बना पुलिस प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला सशक्तिकरण के ऊपर बहुत सारे व्यक्तित्व किए महिलाओं ने अपनी बात रखी और जागरूकता लाई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी एमसीबी जिला के माताओं,बहनों, को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।