
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले विगत दिनों दिनांक 19/3/2023 को नवगठित जिला एमसीबी के मनेन्द्रगढ में तहसील ऑफिस के समीप छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल धरना प्रदर्शन किया गया तथा उक्त धरना प्रदर्शन में आए हुए पृथक -पृथक वक्ताओं के द्वारा कविता के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार को आईना दिखा मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित हुए एक वक्ता के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग करते हुए सरकार को जगाने की कोशिश की गई उक्त शब्द इस प्रकार से हैं कि-गुरुजी मन के मान सम्मान कर, मान सम्मान कर, अगली पारी तै, मंजूरी कर सरकार ऐ मंजूरी कर सरकार विसंगति बिल तै मंजूरी,कर मोर भूपेश सरकार 2-कबले हमर ओ वेतन विसंगति पुर होही,कबले बाढे, पेंशन मिल ही बताओ भूपेश सरकार अरे कैसे गाढ़ पाबो मनेंद्रगढ़ म झंडा सुरेश जी है सरकार बड़ा ठंडा वेतन विसंगति बिल पर बनना पड़ही बघवा, सियाज जी,ऐ आलोक जी, आदित्य जी,है सरकार बड़ा ठगवा, पुराना पेंशन म घलो 10 साल के फंडा रामकृष्ण जी, ऐ लहरे जी ए सरोज जी है सरकार बड़ा ठंडा कतको गुरुजी मन रिटायर होगें कतको रिटायर के लाइन म खड़े है।ऐ सगी मन के का होही जी फायदा सरकार ह नहीं करीस कोनो कायदा जांजगीर जिला के रविंद्र हवै बघवा संजय जी, शेखर जी, ए देवेंद्र जी है सरकार बड़ा ठगवा अरे कैसे गाढ़ पाबो ऐ रायपुर म झंडा मनीष जी है सरकार बड़ा ठंडा दाल भात तरकारी भैया बाकी सब सरकारी सुख म सौ संगवारी दुख म कोन पुछाडी जागरकाड़ी बुताचारी जिंदगी है झक मारी दाल ,भात ,तरकारी भैया बाकी सब सरकारी आदि अन्य कविता माध्यम से अपनी मांगों को पूर्ण किये जाने की मांग किया गया। के पश्चात उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक -के द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया कि देखिए हमारी एक सूत्रीय मांगे हैं। पुरानी सेवा की गणना करते हुए हमारी वेतन विसंगति दूर किया जाए उक्त संबंध में सरकार के जन घोषणा पत्र में शामिल है। इसके लिए हम लोगों ने लगातार साढ़े 4 सालों से संघर्ष किया है। सरकार ने इसके लिए कमेटी का निर्माण भी किया था उसकी रिपोर्ट 90 दिनों में आने की थी ।लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 17-18 महीना बीत चुके हैं ।कमेटी के रिपोर्ट का अता -पता नहीं है। माननीय शिक्षा मंत्री जी ने कहा था कि 15 दिनों में आप की वेतन की विसंगति दूर कर दी जाएगी उसको भी लगभग 2 साल हो चुके हैं। और माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी 18 दिनों का आंदोलन कर रहे थे ।तो उस समय भी उन्होंने कहा था कि अगर हमारी केंद्र सरकार 20 हजार करोड रुपए दे देगी तो वेतन की विसंगति दूर कर दी जाएगी केंद्र सरकार के पास जो पैसा था 20 दिनों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को प्राप्त हो चुका है। उसके बाद भी हमारी मांग पूरा नहीं हो सकी है ।इससे प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक साथी नाराज होकर हम लोग यह आंदोलन क्रमिक करने का हम लोगों को आवश्यकता इसलिए पड़ा कि जब हम लोग रायपुर में आंदोलन कर रहे थे ।लेकिन वहां पर शासन- प्रशासन ने समय नहीं दिया इससे मजबूरी में हम लोग क्रमिक आंदोलन प्रदेश के हर जिलों -जिलों में चला रहे हैं ।मांग पूरी नहीं होने पर कहा कि -बिल्कुल हम लोग भी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में क्रांति का रूप धारण करेंगे और अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाएंगे ।
एवं उक्त संबंध में जिला अध्यक्ष एमसीबी सुरेश नेताम ने कहा कि-विरोध प्रदर्शन हमारा यही है कि 1 सूत्रीय मांग है और लगभग 4से 5वे साल की ओर हम अग्रसर हैं। हमारी मांग यही है कि पुरुष सेवा की गणना करते हुए प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों की जो वेतन विसंगति है वह दूर करे सरकार और इसलिए हम लोग भेंट मुलाकात और चर्चा- परिचर्चा शिक्षा मंत्री महोदय से मिले, प्रमुख सचिव स्कूल से भी मिले मुलाकात हुई और उन्होंने आश्वासन भी दिया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप बच्चों की चिंता करिए हम आपकी चिंता करने के लिए बैठे हुए हैं। वेतन विसंगति दूर कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है । और माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने जन घोषणापत्र में भी और हमारे मंच में वर्ष 2018 में आकर कहा था कि व्याख्याता और शिक्षक के तुलना में वर्ग 03 के साथ धोखा है । जो वेतन निर्धारण हुआ है वह गलत ढंग से हुआ है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…