यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि पीड़ित प्रार्थी- मोहन साय पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र करीब 28 वर्ष निवासी माझापारा कन्हारबहरा थाना खड़गवां द्वारा विगत दिनों दिनांक 30/3/23 को थाना उपस्थित हो इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम -पंचायत भवन कन्हार बहरा की तरफ से पंचायत के सामने बोर में बिजली का 1-एच.पी समर सीबल पंप लगा हुआ था जो दिनांक 27/3/23 के रात्रि लगभग 11:00 बजे तक लगा हुआ था जिसे दिनांक 28/3/23 की सुबह लगभग 7:00 देखे तो उक्त बोर में लगा पंप वहां पर मौजूद नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त पंप की कीमत लगभग15000/रूपये है। तत्पश्चात उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां मे अ.क्र 122/23 धारा 379 ता.हि अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त विवेचना दौरान एमसीबी पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी सिंह, के द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा निर्देशानुसार स.उ.नि रामबाबू दोहरे के द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए संदेही दलसाय निवासी -कन्हार बहरा एवं आधार सिंह निवासी ग्राम- पिपरिया सीपतपारा को तलब कर थाना लाया गया जिनसे घटना संबंध में विस्तारपूर्वक पूछताछ किया गया जो पूछताछ दौरान पंचायत भवन में लगा समरसीबल पंप को चोरी करना बताएं एवं उक्त पंप को रानी अटारी से 1 नग समर सीबल पंप की मोटर 1 नग हाफ एचपी टुल्लू पंप कीमत करीब 5000/,रूपये को चोरी कर अपने घर में छिपा रखना बताया आरोपी गणों के मेंमोरेडम पर दलसाय के घर तथा खेत में छिपाकर रखे गए समर सीबल पंप के मोटर एवं टुल्लू पंप को आरोपी दलसाय के घर /खेत से बरामद कर जब्ती मुताबिक पत्र गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया वही इसी प्रकार मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रतनपुर चौक में संदेही 1-राजू उर्फ राजकुमार आ.रामसाय गोंड उम्र करीब 25 वर्ष निवासी -सीपत कोरबी रोड 2-समयलाल आ. सुखनाथ गोंड उम्र करीब 33 वर्ष निवासी-पाली दर्रीपारा थाना पसान जिला कोरबा छ.ग 3-प्यारेलाल आ. जयमंगल सिंह गोंड उम्र करीब 28 वर्ष निवासी -कोडगार थाना-पसान जिला कोरबा छ.ग को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 1 नग टुल्लू पंप 1 नग समरसीबल पंप कीमत लगभग 20000/रुपए कुल जुमला करीब 40000/रूपये को जप्त कर आरोपी दलसाय, आधार सिंह को मूल अपराध क्रमांक 122/23 में गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 41(1-4) जा.फौ 379भादवि की कार्यवाही किया गया है। तथा राजू उर्फ राजकुमार, समयलाल, प्यारेलाल के विरुद्ध धारा 41( 1-4)जा.फौ 379भादवि की कार्यवाही करते हुए मान.न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां उप निरीक्षक विजय सिंह, स.उ.नि रामबाबू दोहरे,आर. सुरेश तिग्गा, आर. हरीश शर्मा, सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…