December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दे भगा ले जाने जाने वाला… आरोपी हुआ गिरफ्तार…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठको को बताना चाहेंगे कि जनकपुर थाना क्षेत्र का मामला जहां 2 नाबालिग लड़कियों के गायब हो जाने कि रिपोर्ट उनके परिजनों ने थाना जनकपुर में दिनांक 9/12/22 को दर्ज कराया था। उक्त प्रकरण को गंभीरता पुर्वक लेते हुए सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर मनेन्द्रगढ, चिरमिरी, भरतपुर पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के द्वारा उक्त नाबालिग लड़कियों सहित महिलाओं के अपरहण के विरुद्ध भादंवि की धारा 363,के तहत् दर्ज अपराधों की संवेदनशीलता विवेचना करते हुए तत्काल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बैरया के निर्देशन एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर निरीक्षक थाना प्रभारी एम.एल . शुक्ला ने उच्च तकनीकी का प्रयोग करते हुए बड़ी तेजफुर्ती दिखाते आरोपियों की पतासाजी करा रहे थे।जिस दौरान पता चला कि राघवपूर-थाना शाहपुर जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश निवासी दुर्गेश नंदा पिता विश्राम सिंह उम्र करीब 25 वर्ष जो उक्त 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर साथ ही 6 वर्ष की लड़की को भी भगा कर ले गया था उक्त आरोपी दुर्गेश नंदा को पुलिस ने शरूर पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर दिनांक 8/4/23 को थाना जनकपुर लाकर धारा 363,366,376(2)(ढ) भादवि एवं पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।के पश्चात पुलिस ने 4 महीने से गायब रही अपहत उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों का डाक्टरी जांच कराने उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । पुलिस द्वारा इस तरह किये गये सराहनीय कार्य के लिए नाबालिग लड़कियों के परिजनों सहित ग्राम वासी बड़ी सराहना कर रहे हैं।‌
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एम.एल . शुक्ला स.उ.नि राजेंद्र सिंह,प्र.आर संतोष,आर.ज्ञानप्रकाश लकड़ा सहित म.आर प्रिया पांडेय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

You may have missed