February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

,बीते दिवस हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित 01 गिरफ्तार …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के बेटे पर मारपीट करने का आरोप सुमित नामक युवक द्वारा शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू पर‌ लगाया गया था ।‌ के पश्चात सुमित मिश्रा आ. स्व. दिनेश मिश्रा उम्र लगभग 22 वर्ष द्वारा निवासी जनकपुर ने सोशल मीडिया माध्यम से अपना बयान जारी कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुत्र पर उसके साथ मारपीट करने‌ का आरोप लगाया था। वहीं सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक का उपचार सर्वप्रथम जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था इसी दौरान उक्त पीड़ित की हालत अत्यधिक खराब हो जाने पर शहडोल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए जाने हेतु 2 अप्रैल को डाक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया था जहां उक्त युवक का उपचार किया जा रहा था जो उक्त युवक ने
इलाज दौरान सोशल मीडिया मे एक बयान दे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पुत्र पर लाठी, डंडा एवं राड से मारपीट कर घायल किये जाने का आरोप भी लगाया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था समाचार प्रकाशित भी हुआ था।तदुपरांत उक्त युवक की इलाज दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई तत्पश्चात 4 अप्रैल को मृत युवक की डायरी थाना जनकपुर पुलिस को मिलने पश्चात बारीकी से जांच विश्लेषण करने पर सबब सिर में चोट लगने की वजह से मौत होना डॉक्टरों द्वारा बताया गया जिस पर थाना जनकपुर के अप.क्र 39/23 धारा 302, 34 भादंवि का अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जनकपुर में धारा अपराध सदर का कायम करते हुए थाना प्रभारी /निरीक्षक जनकपुर एम. एल .शुक्ला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना घटित करने वाले- अभियुक्त शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू आ.रविप्रताप सिंह एवं कृष्ण कुमार शर्मा उक्त दोनों निवासी जनकपुर को हिरासत में ले गिरफ्तार करते हुए मान, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।