पाठकों को बताना चाहेंगे कि -मनेंद्रगढ़ को जिला बने 6-7 माह व्यतीत हो गए लेकिन डा.तिवारी
जो पदोन्नति के तहत् जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बन तो गये किंतु उनके द्वारा मेडिकल बोर्ड समिति का गठन अभी तक नहीं कराये जाने के कारण से विकलांगता प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य हेतु नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कारण कि एमसीबी जिला बनने के बाद उन्हें मेडिकल बोर्ड कोरिया जिला के खाक छानने पड़ रहे हैं।वह सब जानते हुए भी डा . तिवारी अंजान बने बैठे हैं।जिस संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए 100 करोड़ का पैकेज दिया गया है।जिसमें मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी भी शामिल हैं।कारण कि मनेन्द्रगढ में 100 बिस्तर वाला अस्पताल भी बनने वाला है।जिसका पता चलते ही कोरिया जिला के 02 चिकित्सक मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद की दावेदारी कर रहे हैं। उक्त चिकित्सको द्वारा डा.तिवारी पर यह आरोप लगाते हुए कहां जा रहा है कि डा . तिवारी अकेले ही सारा माल हजम कर लेना चाहते हैं।शायद उक्त वजह से ही वे मेडिकल बोर्ड समिति का गठन नहीं करा रहे ।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…