यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि थाना पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत एक मादक पदार्थ संबंधित मामला मिडिया के प्रकाश में आया है ।जहां थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि बिलासपुर तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल होंडा साइन सोल्ड में सवार हो अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
जाकर पुलिस अधीक्षक गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही -योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा को तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही किए हेतु निर्देश दिए गए
तत्पश्चात उक्त थाना पेंड्रा पुलिस टीम के द्वारा बसंतपुर तिराहा के समीप नाकाबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल होंडा साइन सवार को रोककर जांच किया गया जिसके कब्जे से 03 बैग में कुल 30 किलो मादक द्रव्य पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसे नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही के निहित प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर आरोपी मोहम्मद रेहान के विरुद्ध थाना पेंड्रा में अप. क्र 18/23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
आरोपी नाम- मो .रेहान आ.मो. नईम उम्र करीब 33 वर्ष निवासी- लहरपुर कालेज के सामने जैतहरी थाना- जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र
लगभग 30 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 14.7500 सहित दोपहिया वाहन कीमती 80000 कुल कीमत 227500 कि गया जप्त.
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…