पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार वन मंडल अम्बिकापुर के नजदीक ग्राम करदौनी वन विभाग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एसडीओ सहित रेंजर के आदेश पर बीट गार्ड ने एक गरीब आदिवासी बुजुर्ग के घर को आग में झोंक दिया इतने हद तक गिरकर कुरता किये कि उक्त बुजुर्ग को घर से समान तक निकालने का मौका न देकर मानवता को शर्मसार कर दिये वही आग में जल कर सारा समान कपड़े आदि जलकर राख में तब्दील हो गये जिसे देख बुजुर्ग दंपति रोते बिलखते रहे लेकिन उक्त जालिमों को कोई फर्क नहीं पड़ा जब उक्त बात की खबर मिडिया को लगी तो मिडिया ने मामले के विषय में वन अम्लों से जानकारी लेना चाहा तो जवाब न देकर सभी अपना अपना मुंह चुरा भागते नजर आ रहे ऐसा बताया जा रहा है।यह भी जानकारी मिल रही है कि उक्त मामला तुल पकड़ लिया है।कारण कि छ.ग मानव अधिकार सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार तक उक्त घटना की जानकारी हो गई है।जहां से दोषियों पर कार्रवाई कराने की चर्चा भी हो रही है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…