January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

5 किवंटल गांजा सहित …2 आरोपी हुए गिरफ्तार

पाठकों को बताना चाहेंगे कि मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को मुखबिर की सुचना पर 5 किवंटल गांजा सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त गांजे कि कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए आंकी गई है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि मुखबिर द्वारा दी गई सुचना के अनुसार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सिंघोड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 के गांव रेहटी खोल के पास भूसे से भरे ट्रक में गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था। उक्त ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली तो टुकड़े टुकड़े पैकेट और बोरे में करीब 5 किवटल गांजा पाया गया तब पुलिस ने उक्त गांजा तस्करों के विरुद्ध धारा 20(ख)NDPS act के तहत् कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल सहित थाना सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।