पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते इंसान तो क्या पशु पक्षी भी व्याकुल होते नजर आ रहे लेकिन ग्राम वासियों की प्यास बुझाने ग्राम पंचायत चनवारीडाड क्षेत्र के सरपंच,सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ऐसा बताया जा रहा है। कारण कि एक दिन भी सरपंच सचिव वार्डों की समस्या का जायजा लेने नहीं आये जिसका मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा कि ग्राम पंचायत चनवारीडाड की बाग डोर सरपंच पति के हाथों में सौंप दी गई है। उक्त वजह से सरपंच पति द्वारा पेयजल व्यवस्था न कराके पेयजल व्यवस्था के नाम सहित सड़क निर्माण या भूमी समतलीकरण के नाम पर लाखों रुपए का हेर फेर करना जैसे सरपंच पति पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे वहीं उक्त ग्राम पंचायत चनवारीडाड में पेयजल व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति किया जाना साफ-साफ भ्रष्टाचार का प्रमाण देखने को मिल रहा है।
एमसीबी कलेक्टर ध्यान दें???
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…