April 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पीने के पानी को तरस रहे ग्रामवासी… सरपंच/सचिव नहीं दे रहे ध्यान

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते इंसान तो क्या पशु पक्षी भी व्याकुल होते नजर आ रहे लेकिन ग्राम वासियों की प्यास बुझाने ग्राम पंचायत चनवारीडाड क्षेत्र के सरपंच,सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ऐसा बताया जा रहा है। कारण कि एक दिन भी सरपंच सचिव वार्डों की समस्या का जायजा लेने नहीं आये जिसका मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा कि ग्राम पंचायत चनवारीडाड की बाग डोर सरपंच पति के हाथों में सौंप दी गई है। उक्त वजह से सरपंच पति द्वारा पेयजल व्यवस्था न कराके पेयजल व्यवस्था के नाम सहित सड़क निर्माण या भूमी समतलीकरण के नाम पर लाखों रुपए का हेर फेर करना जैसे सरपंच पति पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे वहीं उक्त ग्राम पंचायत चनवारीडाड में पेयजल व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति किया जाना साफ-साफ भ्रष्टाचार का प्रमाण देखने को मिल रहा है।
एमसीबी कलेक्टर ध्यान दें???