November 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चारपहिया वाहन से लकड़ियों की तस्करी करना पड़ा भारी … कोरिया पुलिस की कार्यवाही

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

थाना चरचा जिला कोरिया छ.ग. के इस्त, क्रमांक 01/2023 धारा 41 (1-4) / 379 भादवि.

आरोपी नाम -जग जीवन राम सूर्यवंशी आ.सुकालू राम उम्र करीब 46 वर्ष निवासी- तर्रा थाना- चरचा जिला कोरिया छ.ग.

इमारती लकड़ी तस्कर पर कोरिया पुलिस की कार्यवाही.

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 20/6/23 को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम- उमझर तिराहा में आरोपी मार्सल वाहन क्रमांक CG -15- 7153 का सीट को खोल कर मार्सल के अंदर 34 नग साल वृक्ष के लकड़ी का चीरान भर कर परिवहन करते हुए मिला जो ग्राहक के तलाश में था, जिसे रोक उक्त लकड़ी एवं वाहन के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज रसीद ,परमिट, टी.पी, की मांग की गई जो वह नहीं होना बताया। जिसके कब्जे से दिनांक 20/6/23 के रात्रि 03.55 बजे 34 नग साल वृक्ष के लकड़ी का चीरान करीब एक घन मीटर जुमला किमती वाहन सहित 2,00,000रू. को चोरी के युक्त संदेह में आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को मान. न्यायालय के रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना चरचा से निरीक्षक डी.पी. सिंह, प्र.आर. सत्येन्द्र तिवारी, आर. अमित कुमार भारद्धाज, सैनिक राजेश ,जुपेन्द्र कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही