December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेंद्रगढ़ सहित खड़गवां पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही …आरोपी हुए गिरफ्तार 1 फरार…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट।

मनेन्द्रगढ -पाठकों को बताना चाहेंगे कि पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग एवं एमसीबी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी के द्वारा समय-समय पर थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार करने वालों की पता तलाश करते हुए कार्यवाही कर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे तत्पश्चात उक्त दिशा निर्देशानुसार मुखबिर लगा पेट्रोलिंग सहित सूचना संकलन कर नशे के कारोबार करने वाले तस्करों की सूचना एकत्रित की जा रही थी । वही सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ एवं थाना खड़गवां क्षेत्र अंतर्गत पृथक- पृथक कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सहित थाना प्रभारी खड़गवां को उक्त आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था कि दिनांक 27/6/23 को मुखबिर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि दिगर राज्य म.प्र के बिजुरी क्षेत्र से 2 व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा वाहन क्र. CG-10-F-4710 से भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिजुरी- बिहारपुर मार्ग को होते हुए परिवहन कर (अंबिकापुर) की ओर जा रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही किए जाने हेतु तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अपने साथ लेकर बिहारपुर जंगल में पहुंच घेराबंदी किया गया जाकर उक्त अवैध शराब को लेकर जा रही इनोवा वाहन को काफी मशक्कत के साथ पकड़ा गया जिसमें एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा वाहन से कूद जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ तदुपरांत दूसरे व्यक्ति राकेश कुमार दाहिमा निवासी मनेन्द्रगढ को पकड़ अपने कब्जे में लिया गया वही इनोवा वाहन की तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन अंग्रेजी शराब की 34 पेटीयों से भरा हुआ था मौके से मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,30000/रू आंकी गई है। वहीं घटना में प्रयुक्त किया गया इनोवा वाहन कीमत लगभग 15 लाख रुपए कुल जुमला लगभग 17 लाख 30 रूपये को जप्त किया गया वहीं दूसरी कार्यवाही थाना खड़गवां क्षेत्र में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम – घोघरा निवासी राजलाल गोंड जो अंग्रेजी शराब (गोवा) की बिक्री करने हेतु ग्राम मुगुम में मंगवाता है । जहां से अवैध शराब का बटवारा करता है । उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना पर थाना स्टाफ सहित गवाहों को साथ ले घेराबंदी किया गया जो‌ ग्राम -‌‌ मुगूम सड़क पारा में संतराम के पाही वाले घर में दिनांक 28/6/23 के रात्रि करीब 4:00 बजे 35 पेंटी अंग्रेजी शराब बिक्री किए जाने हेतु मंगवाया गया था जहां से बंटवारा करते थे पकड़ा गया उसके साथ बालमुकुंद सिंह, तेरसपाल मिले जो बचरापोड़ी क्षेत्र में बिक्री हेतु बंटवारा करते थे जिनके कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया एवं वाहन चालक पुलिस को देख भाग गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आब. अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की ओर से नवनियुक्त थाना प्रभारी/निरीक्षक अमित कश्यप ,स.उ.नि राकेश शर्मा, स.उ. नि दिनेश चौहान ,प्र.आर रामरुप जुनस एक्का , प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शंभू यादव, हाफिज कुरैशी, रवि सिंह, प्रदीप, नीरज पढियार, राजकुमार सेन, दीप नारायण तिवारी, दिनेश यादव, संजय भगत, दुर्गा सिंह, वही थाना खड़गवां से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह ,स.उ.नि रविंद्र कुर्रे, सुखलाल खलखो, इस्तेयाक खान, रवि, आजाद, धर्मेंद्र, अनिल यादव, जितेंद्र, विनय ,म.आर चंद्रलेखा सहित थाना मनेंद्रगढ़ तथा खड़गवां पुलिस की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
इनका कहना है-
(पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी )
शासन की मंशा अनुरूप अवैध शराब जो लाई जा रही थी उस पर निश्चित रूप से 2 कार्यवाही की गई है। मनेंद्रगढ़ थाना एवं खड़गवां थाने के अंदर जिसमें 69 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 597 ली.को हमने जप्त किया है। और इसमें आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है । इसमें एक अन्य आरोपी की तलाश है ।जिसको हम खोजने में लगे हुए हैं जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लेंगे और लगातार मनेंद्रगढ़ पुलिस इसी तरह नशे के ऊपर कार्यवाही करती रही है ।करती रहेगी इसमें जो कुल जुमला है। वह लगभग 20 लाख का सामान है। जिसमें 4 लाख 16 हजार रुपए की शराब है। और लगभग 15 लाख रुपए कि वाहन है जप्त किया गया है। इस पूरी कार्यवाही में हमारे एडिशनल साहब निमेश बरैया ने‌ लीड किया और साथ ही हमारे जो थाना स्टाफ हैं । थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ और खड़गवां उनकी काफी सराहनीय कार्य रही और इस तरह आशा मैं करता हूं पूरा विश्वास है ।कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। काफी एक लंबी चेस की गई पुलिस के द्वारा काफी चेस उपरांत में दोनों कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया काफी लंबी दूरी तक पुलिस ने उनका पीछा करते रहे और अंततः उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।