February 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों ने दी मानवता की मिशाल…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ- पाठकों को बताना चाहेंगे कि छ.ग के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ, चिरमिरी, भरतपुर जहां पुलिस प्रशासन का एक मानवीय चेहरा मिडिया के प्रकाश में आया है। उक्त संबंध में जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जो कि अपने मुख्यालय से मिडिया से रूबरू हो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किये जाने हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कार्यालय की ओर जा रहे थे तभी उक्त दौरान मनेन्द्रगढ के चैनपुर नदीपार एक सड़क दुघर्टना में घायल अवस्था में व्यक्ति पुलिस अधीक्षक को दिखाई पड़ा फिर क्या‌ था पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी वाहन‌ रोकवा कर उक्त घायल व्यक्ति के पास गये और तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया से सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ की पेट्रोलिंग वाहन को घटना स्थल भेजने को कहा वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मानवता की मिशाल पेश‌ करते हुए अपनी स्वयं की वाहन भेज उक्त घायल पड़े युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ लाने वाहन को रवाना किया उक्त पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस स्टाफ द्वारा जिस प्रकार तत्परता के साथ सड़क पर घायल पड़े युवक की जान बचा ईलाज हेतु समय पर हास्पिटल भेजा गया जिससे अब आम जनता के बीच पुलिस प्रशासन का विश्वास तो कायम हो ही रहा साथ ही पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की चारो ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा