पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों वर्षा के पानी से ग्राम पंचायत चनवारीडाड के कुछ वार्डों की सड़क पर पानी भर जाने से आने जाने वाले ग्रामीणों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि उक्त सड़क किनारे नाली बनाई गई है।लेकिन बरसात के पहले अगर उक्त नाली कि सफाई करवाकर मलबा निकलवा दिया जाता तो शायद ये नौबत नहीं आती कारण कि उक्त सड़क से दो पहिया सहित चार पहिया वाहन के निकलने से सड़क में इकट्ठा गंदे पानी के छीटे से लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।जिससे विवाद की स्थिति पनपते जा रही है।जो ग्रामीणो के सिर दर्द बनी हुई है।इसके अतिरिक्त सड़क पर जमे गंदे पानी में डेंगू, मलेरिया जैसे प्राणघातक बिमारी फैलाने वाले मच्छर भी पनप रहे हैं। लेकिन उक्त सड़क पर जमे गंदे पानी को निकालने सरपंच/सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि यह क्षेत्र मा.सविप्रा विधायक कमरों जी का है ।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…