November 5, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जल मग्न सड़क बना ग्रामीणों का सिर दर्द…पानी निकासी कराने सरपंच/सचिव नहीं दे रहे ध्यान

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों वर्षा के पानी से ग्राम पंचायत चनवारीडाड के कुछ वार्डों की सड़क पर पानी भर जाने से आने जाने वाले ग्रामीणों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि उक्त सड़क किनारे नाली बनाई गई है।लेकिन बरसात के पहले अगर उक्त नाली कि सफाई करवाकर मलबा निकलवा दिया जाता तो शायद ये नौबत नहीं आती कारण कि उक्त सड़क से दो पहिया सहित चार पहिया वाहन के निकलने से सड़क में इकट्ठा गंदे पानी के छीटे से लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।जिससे विवाद की स्थिति पनपते जा रही है।जो ग्रामीणो के सिर दर्द बनी हुई है।इसके अतिरिक्त सड़क पर जमे गंदे पानी में डेंगू, मलेरिया जैसे प्राणघातक बिमारी फैलाने वाले मच्छर भी पनप रहे हैं। लेकिन उक्त सड़क पर जमे गंदे पानी को निकालने सरपंच/सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि यह क्षेत्र मा.सविप्रा विधायक कमरों जी का है ।