पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत झगराखाण्ड अध्यक्ष की मिलीभगत से समस्त वार्डों में बड़ा ही घटिया गुणवत्ता विहीन बीटी सड़क निर्माण करवाया गया है। उक्त भ्रष्टाचार की पोल बारिश ने खोल कर रख दी जो साफ-साफ भ्रष्टाचार के जांच की मांग कर गुहार लगा रहा है।तब से अध्यक्ष महोदय वार्ड वासियों से नजरें मिलाना तो दूर मुंह चुरा भागते नजर आ रहे।इस समय उनकी हालत फटे ढोल की तरह हो गईं हैं ।ऐसा बताया जा रहा है।कारण कि सड़क निर्माण के दौरान अध्यक्ष महोदय बड़ी- बड़ी डिग मारते हुए बोलते थे कि बड़ा मजबूत टिकाऊ सड़क निर्माण करवा रहा हूं लेकिन सड़क कितनी मजबूत और कितनी टिकाऊ बनवाई गई है वह साफ -साफ दिखाई दे रहा है।ऐसे में सक्ल दिखाएं भी तो कैसे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…