यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 4/7/23 के रात्रि करीब 12:30 बजें प्रार्थी बुधराम आ. स्व. रामसिंह निवासी साजापहाड महुआखाडी का थाना उपस्थित हुआ जिसके सिर में काफी चोट लगा हुआ था जो बताया कि घरेलू विवाद पर उसकी हत्या करने कि नियत से गाली-गलौज कर उसका ही सगा भाई प्रदीप सिंह के द्वारा फरसा जैसा टांगी से गले में वार किया गया तभी उक्त दौरान प्रार्थी झुक गया और चोट उसके सिर में लगी है।दुबारा मारने को किये जाने पर भागकर थाना आया है। तदुपरांत उक्त आहत की स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे शासकीय अस्पताल चिरमिरी भेजा गया वही आरोपी के विरुद्ध धारा 294,307,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी को दिया गया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात लेकिन उक्त प्रकरण के आरोपी द्वारा घटना घटित कर जंगल की तरफ फरार हो गया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी सिंह के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पोड़ी के द्वारा फौरन बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर साजापहाड के कुछ व्यक्तियों को साथ ले घटना स्थल पर पहुंच उक्त घटना के फरार हुए आरोपी प्रदीप सिंह जो कि घटना पश्चात जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ था जिसे रात भर जंगल में पता-तलाश करते रहे वहीं उक्त पतासाजी दौरान रात्रि में ही आरोपी प्रदीप सिंह को साजापहाड महुआखाडी से पकड़ कर गिरफ्तार कर पुछताछ किये जाने पर घटना में प्रयुक्त किया गया टांगी को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया तथा आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ बलवीर सिंह आ. स्व. रामसिंह उम्र करीब 27 वर्ष निवासी साजापहाड महुआखाडी थाना पोड़ी को मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह ,प्र.आर दानिश शेख , अशोक एक्का, संदीप बागीस,आर.सहवाज,नियाजुदीन, सैनिक संतोष सिंह, नितेश्वर मरकाम की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…