January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ न्यायालय के पीछे की गिरी दीवार …वाहन हुए छतिग्रसत…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ न्यायलय की दीवार कल अचानक हुई झमाझम बारिश की वजह से धराशाई हो गया उक्त वजह से दीवार के बगल में खड़ी एक चारपहिया वाहन सहित बाईक छतिग्रसत होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।वहीं सुत्रो की मानें तो गनीमत ये रहीं की बरसात की वज़ह से आवागमन बंद रहा नहीं हो सकतीं थीं बड़ी जनहानि कारण की अक्सर न्यायिक कार्य सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु आमजनों का आवागमन बना रहता हैं।जो उक्त दीवार की चपेटे में आकर चोटिला भी हो सकते थे ऐसा बताया जा रहा है। दरअसल सुत्र यह भी बताते हैं कि उक्त न्यायालय के दीवारों को पानी से बचाने हेतु पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई थी जिसमें यह घटना घटित हुई