
पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों मनेन्द्रगढ क्षेत्र अंतर्गत भू- माफिया शासन- प्रशासन के लचर व्यवस्था के चलते बड़े सक्रिय होते जा रहे जो गरीब तबकों के दलित /आदिवासीयों के जमीनों पर नजर गड़ा आये दिन किसी न किसी की जमीन हड़पने तरह -तरह के हथकंडे अपनाते जा रहे जिनके खिलाफ मनेंद्रगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी न जाने किस दबाव में उक्त भू- माफियों के पिछवाड़े में हंटर बरसाने के बजाय पुलिस कोई कार्रवाई न करके उक्त प्रकरण को दबा रखकर चुप्पी साधे बैठी नजर आ रही उक्त वजह से भू- माफियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे उक्त संबंध में ग्राम चैनपुर निवासी पुर्व पंच सियाराम जो पेशे से किसान है। उन्होंने जानकारी देकर बताया कि उपकार केसरवानी और राजा केसरवानी सहित उनकी सहयोगी गुलशन अंसारी ग्राम चैनपुर के दलित बस्ती वार्ड नंबर 9 में घुस कर वहां के गरीब दलितो को डरा धमकाकर बोले कि तुम लोग बिना अनुमति के शासकीय भूमि पर कैसे मकान बना रहे हो हम लोग मकान तोडवा देंगे नहीं तो 20- 20 हजार रुपए दो अगर पैसा नहीं दे सकते तो आधी -आधी जमीन दे दो इस तरह की बातें बोल दलितों को डरा धमका कर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे थे। उक्त दौरान कुछ पढ़ें -लिखे ग्रामवासियों द्वारा आकर उनसे पुछताछ करने पर पोल खुलते ही अपने को प्रत्रकार बता वहां से भाग निकले उक्त वजह से ग्रामीणो ने समूह हस्ताक्षर कर उपकार केसरवानी,राजा केसरवानी सहित उनकी सहयोगी गुलशन अंसारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी से लिखित रूप में दिनांक 11/7/2023 को शिकायत किया है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…