पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार विधायक मान. गुलाब कमरों के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडाड में गरीब गोंडो की जमीन हड़पने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा जिसका जीता जागता प्रमाण अमित चौहथा नामक व्यक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। उक्त संबंध में ग्राम पंचायत चनवारीडाड निवासी श्रीमती कुसुम पिता हीरालाल पति अर्जून ने कलेक्टर एमसीबी के चपरासी अमित चौहथा द्वारा किया गया भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करते हुए जानकारी देकर बताया कि उसकी माता श्रीमती सुखमन पति हीरालाल को शासकीय भूमि खसरा नंबर 67 रकबा 1.060 हेक्टेयर भूमि में से रकबा 0.50 हेक्टेयर वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया है। उक्त भूमि पर श्रीमती कुसुम अपनी माता के जीवन काल से कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण- पोषण करती आ रही है। वहीं उसकी माता श्रीमती सुखमन की मृत्यु दिनांक 3/6/2016 को हो गई के बाद से वार्ड नंबर 2 मनेंद्रगढ़ निवासी अमित चौहथा उक्त भूमि पर बाज की तरह नजर गड़ाए बैठा था और राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत कर आखिर पैसे के बलबूते उक्त खसरा नंबर 67 में से रकबा 0.50 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण कर कब्जा कर टैक्टर से जोताई कर रहा था उक्त शिकायत पीड़िता कुसुम के द्वारा दिनांक 12/7/2022 को पुर्व एसडीएम मनेंद्रगढ़ से की गई थी। लेकिन पैसों का लेन -देन कर प्रकरण को दबा दिया गया ऐसा बताया जा रहा है।के पश्चात पीड़िता कुसुम के द्वारा जन दर्शन में कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा जी के समक्ष दिनांक 31/5/2023 को प्रकरण से अवगत कराते हुए अमित चौहथा को भूमि से बेदखल करा भूमि वापस दिलाए जाने की मांग करते हुए गुहार लगाई थी। लेकिन कलेक्टर महोदय के अधीन पदस्थ कर्मचारी का मामला होने के कारण से शायद उक्त शिकायत पर कार्यवाही न करके उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा उक्त वजह से कलेक्टर के चपरासी अमित चौहथा का मनोबल बढ़ा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत चनवारीडाड आदिवासी नेता मान. गुलाब कमरों का क्षेत्र है।जहां इस तरह गोंड (आदिवासियों)का लगातार शोषण किया जा रहा लेकिन आदिवासी नेता उक्त दिशा में कोई एक्शन न लेकर न जाने किस वजह से चुप्पी साधे गोंड (आदिवासियों) की भूमि लुटवाते और उनका शोषण करवाते आ रहे जो गली कूचों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अमित चौहथा सहित उसकी माता और पत्नी के खिलाफ भूमि फर्जीवाड़े के आरोपों के विषय में मिडिया द्वारा अमित चौहथा से उसका वर्जन लेने की बात बोलने पर अमित चौहथा तमाम मिडिया को गुमराह दिग्भ्रमित करने फर्जी दस्तावेजों से भरा थैला खोल दस्तावेज दिखा अपनी सफाई देकर बोलता है।कि मेरा भाई अविनाश चौहथा गोंड की जमीन खरीदा है।जबकि वह अनुसूचित जाति का है ।तो गोंड अनुसूचित जनजाति की जमीन खरीदने का सवाल ही नहीं उठता जो उसके सिर पर कई तरह के अहम सवाल खड़े कर रहा है। इतना ही नहीं अमित चौहथा ने अपनी माता कि जाति तक बदलकर गोंड की जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया था उक्त मामला भी मान. न्यायालय में विचाराधीन है। अमित चौहथा और उसके भाई अविनाश चौहथा के खिलाफ भूमि हड़पने संबंधित एक अन्य मामला न्यायालय तहसीलदार मनेंद्रगढ़ में चल रहा है जिसका प्रकरण क्रमांक 202307330500027 है ।जिसकी सुनवाई दिनांक 18/7/2023 थी पीड़िता वंदना निवासी चनवारीडाड द्वारा उक्त मामला इनके ऊपर चलवाया जा रहा है। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त निकम्मे अधिकारी अमित चौहथा की ढाल बन कर कई मामलों को दबाते आ रहे तदुपरांत कार्यवाही नहीं किये जाने से तंग आकर गरीब पीड़ितो को मीडिया के सामने आंसू बहा गुहार लगानी पड़ रही है। आखिर अमित चौहथा के विरुद्ध कार्यवाही होगी कब ????
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…