December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मच्छरों के आतंक से शहर वासी परेशान … जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान आखिर जिम्मेदार कौन ???

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों कहने को तो एमसीबी जिला अपने अस्तित्व में आ चुका है। लेकिन मनेन्द्रगढ शहर में अब भी कई कठिनाइयों से आम जनता को जुझना पड रहा है।कारण कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार बरसात के पुर्व ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में मच्छर, मक्खी इत्यादि से बचाव हेतु कीटनाशक दवा , डीडीटी पावडर का छिड़काव कराया जाता था।जिससे कि वार्डों में पनप रहे मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके लेकिन गौरतलब है कि आज तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त दिशा में कोई पहल न करते हुए मौन साधे बैठी दिखाई प्रतीत हो रही है। उक्त वजह से लोगों में बन‌ रहा चर्चाओं का विषय गौर करने वाली बात है कि क्या ?नगर के जनप्रतिनिधियों को इसकी नहीं है जानकारी? या फिर जानबूझकर करा रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खेलवाड ऐसे कई सवालों को जन्म देती ?नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक नगर पालिका प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग??? उक्त ओर कोई ठोस पहल करा शहर में पनप रहे मच्छरों के आतंक से निजात दिला पायेगी !?या फिर यूं ही ऐसे ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को शहरवासी झेलते रहेंगे ??

कलेक्टर एमसीबी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशेष ध्यान दें.