यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाण्ड पुलिस द्वारा 52 पत्तों के शौकीनों पर एक बड़ी कार्यवाही के रुप में ताबड़तोड़ छापेमारी अंतर्गत हैट्रिक शॉट दर्ज करते हुए 52 पत्तों के दर्जनों से अधिक आशिकों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम सहित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है । उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा जिले में अवैध कार्यों जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन में दिनांक 25/7/23 को मुखबिर माध्यम पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि 56 दफाई खोगापानी में अवैध रूप से जुआ का फंड संचालित हो रहा है। तत्पश्चात मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी एम .एल .शुक्ला के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर जुआ की रेड कार्यवाही किया गया उक्त छापामारी दौरान आरोपीगण 1-असरफ उर्फ टीपू 2- दीपक उर्फ सोमू 3- पिंकू सिंह 4- अल्ताफ,5- सलाउद्दीन उर्फ गुज्जर 6- सागर जयसवाल7- गयासुद्दीन 8-सोहित 9-प्रदीप कुमार 10- राजेंद्र राय,11- अब्दुल रहीस 12- मिठाईलाल 13-राजेश 14- संजय,15- संदीप,16- अभिषेक दुबे 17- निकहत परवीन उर्फ निक्की उक्त सभी निवासी खोगापानी राजनगर को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके फंड के कब्जे से 70,200/ रूपये एवं 12 नग मोबाइल तथा घटना स्थल से 2 मोटर सायकल 3 स्कूटी कुल जुमला रकम 490200 /रूपये 52 तास पत्ती को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया जाकर उक्त सभी आरोपीगणों के विरुद्ध छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा विधिवत् कार्यवाही की गई है।जुआडियानो के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है ।वहीं न्यायलय पेश किया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि अवैध कारोबार के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
उक्त विषय पर नवनियुक्त थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाण्ड एम.एल शुक्ला के द्वारा मिडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दे कर बताया गया कि-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पूरे जिले में मादक पदार्थ एवं जुआ- सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही चल रही है।इसी तारतम्य में उनके निर्देशानुसार मुखबिर लगाए गए थे। इसी दौरान कल सूचना मिली कि 56 दफाई खोगापानी में अवैध रूप से जुआ फंड चल रहा है। इससे एसडीओपी महोदय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार टीम बनाई गई टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर कुल 17 जुआड़ियान मिलें जिनके पास से 6 मोटर सायकल, 10 नग मोबाइल 70 हजार रुपए और तास की गड्डी मौके पर पाई गई जिन्हें जप्त किया गया है। एवं छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत् प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्यवाही की गई है। एवं सभी के विरुद्ध में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाण्ड एम.एल . शुक्ला,स.उ.नि कमलेश पांडेय,प्र.आर अशोक मलिक,प्र.आर अजय पोया ,प्र.आर मुनेश्वर भगत,प्र.आर रवि शर्मा,आर.दीप तिवारी, आनंद कुर्रे, भुपेंद्र यादव, साधारण सिंह,आजूराम मोर्चे,विनीत सिंह, राकेश शर्मा, राजेश सेन,सोनल पांडेय, प्रकाश सिंह,सैनिक सुरेश रजक, उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…