यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
भरतपुर तहसील में रोजाना सैकड़ों मतदाता मॉक पोल में ले रहे हिस्सा.

पाठकों को बताना चाहेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए तहसील और विकासखंड स्तर पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन एवं ईवीएम मशीनों में मतदान का अभ्यास लोगों से कराया जा रहा है ताकि लोग मतदान प्रक्रिया के दौरान अपने आप को सहज महसूस कर सकें। इसी क्रम में भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत तहसील कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है। तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले ग्रामीण प्रदर्शन केंद्र में जाकर ईवीएम की कार्यप्रणाली को सीख रहे हैं तथा मॉक पोल का हिस्सा बन रहे हैं। इसके साथ ही ईवीएम वैन के माध्यम से ईवीएम वाहन सभी मतदान केंद्र, हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को ईवीएम से परिचित कराने का कार्य किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…