
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व मनेंद्रगढ़ के वर्तमान विधायक श्री विनय जायसवाल के नेतृत्व पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था उक्त विरोध प्रदर्शन जिसमें लगभग 10 ट्रेन प्रभावित हुई थी के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ के द्वारा धरना दे रहे लोगों को चिन्हित कर रेलवे पोस्ट मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 66/ 2021 धारा 174(ए) 145 146 145 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर निरीक्षक सुनीता मिंज के द्वारा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी गई के पश्चात विधायक विनय जायसवाल के द्वारा मीडिया से रूबरू हो अपनी बातें रखी उक्त विषय पर जानकारी देकर बताया कि हमारा कर्तव्य हीरो बनने का कतई नहीं है कोरोना काल में पिछले डेढ़ वर्ष से गरीब और मध्यमवर्गीय लोग हैं जिन्हें चिरमिरी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी ,कोतमा ,शहडोल सहित ट्रेनों को बंद कर दिया गया है जिन्हें उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया कि आज जिस राज्य में चुनाव है वहां सारी ट्रेनें चालू कर दी गई है केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप कहा कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार ही नहीं चाह रही की रेल को चालू किया जाए रेल को बेच दो, एयरपोर्ट को बेच दो ,कोयला को बेच दो ,सहित कई गंभीर आरोप केंद्र सरकार पर विधायक विनय जायसवाल के द्वारा लगाया गया और कहा कि कहीं ना कहीं ट्रेनों को बंद करने की साजिश हो रही है हमने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह किया था आंदोलन किया था सांकेतिक धरना दिया था हमने ना तो कहीं रेलवे को नुकसान पहुंचाया है और हमारे लोग वहां जाकर एक चेतावनी दिए और हमारे सामने से मालगाड़ी गुजरी जिस ट्रैक पर हम लोग आंदोलन कर रहे थे किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने का कार्य नहीं किया गया है आज 15 दिन बीत चुके हैं जहां ट्रेनों को चालू करने की बात होती थी। तो मैं भी एम.एल.ए हूं मुझे बुला कर बात करना था कि अब यह ट्रेन चालू होगी इस तारीख को चालू होगी लेकिन ऐसा ना करके हमारे जो सत्याग्रही हैं हमारे जो पदाधिकारी थे उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है कि आप इन इन धाराओं के तहत अपना बयान दर्ज कराएं आपने एक अपराध किया है यह देश की जनता देख रही है ,हमारे क्षेत्र की जनता देख रही है ,हमारे विधानसभा की जनता देख रही है, कि किस तरह से केंद्र में जो बैठी हुई सरकार है रेलवे प्रशासन काम करता है तानाशाही चल रही है जिस विषय पर आज मेरे साथियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ में पहुंचा गया है । फिलहाल मुझे नोटिस नहीं मिला है हमारे साथियों को मिला है सामूहिक बयान हमारा नहीं किया गया है अब यहां एक छोटा सा धरना भी किए हैं । अगर आपको लगता है हमने अपराध किया है। तो अपराध की जो श्रेणी है । जो भी उसकी गंभीरता है। उन धाराओं के तहत आप हमारे खिलाफ एफ. आई .आर दर्ज कीजिए हम को गिरफ्तार करिए लेकिन हमारी जनता के लिए जो ट्रेन है वह चालू करिए कांग्रेस का कार्यकर्ता जो देश आजाद कराने वाला कार्यकता है यह तो छोटी सी धाराएं हैं हमारे कांग्रेस के लोग डरते नहीं कांग्रेस के सिपाही किसी बात से डरते नहीं आप धाराएं लगाते रहिए हम धारा को अपने ऊपर लगवाते रहेंगे लेकिन जनता का जो हित है वह सर्वोपरि है उसके ऊपर आपको काम करना पड़ेगा जेल भी जाएंगे और अगर मोदी जी फांसी भी चढ़ाएंगे तो भी चढेगे उक्त कार्यक्रम के पश्चात विधायक विनय जायसवाल के द्वारा स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल में धरना प्रदर्शन कर रघुपति राघव राजा राम के गीत का गायन कर अपना विरोध जताया 15 दिनों के अंदर डीआरएम का घेराव करने की दी चेतावनी भारी गहमागहमी रही कुछ समय के लिए रेलवे सुरक्षा परिसर के अंदर।
इनका यह कहना है।विधायक विनय जयसवाल मनेंद्रगढ़।
इनका यह कहना है निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सुनीता मिंज
विधायक जी समर्थन में आए हुए थे उनका कहना है कि उनके समर्थकों को आपने नोटिस जारी किया था और उन्होंने अपना सामूहिक बयान दर्ज करने की बात बोली न्यायालय में सामूहिक बयान एक्सेप्ट नहीं है और उन्होंने कहा कि मुझे अभी नोटिस नहीं जारी किया गया है जिस दिन नोटिस दोगे मैं बयान दर्ज कराने आऊंगा अभी तक विधायक जी को नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन होगा जरूर रेलवे ट्रैक पर जितने भी आंदोलनकारी धरना दे रहे थे उन सभी पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है कुछ लोगों का नाम व पता चल सका है कुछ लोगों का नाम पता नहीं चला है वीडियोग्राफी के माध्यम से पहचान कर नोटिस जारी किया जाएगा इस संबंध में विधायक जी का मैसेज आया था कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ आ रहे हैं सामूहिक बयान दर्ज कराने लगभग धरना में शामिल होने वाले 35 से 40 लोगों का पहचान किया जा चुका है सभी को तीन-चार दिन के अंदर नोटिस जारी किया जाएगा यह जमानती अपराध है नोटिस देकर उन्हें थाने पर बुलाया जाएगा बयान लिया जाएगा फिर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी उसके बाद फिर वह अपना मुचलका पेश करेंगे इंक्वायरी जिस दिन पूरी होगी थाने के आदेश पर सभी को वहां पर माननीय विशेष श्रेणी न्यायालय बिलासपुर में पहुंचकर उक्त सभी को पेश होना पड़ेगा माननीय न्यायालय के द्वारा जो भी जुर्माना लगाया जाएगा वह देना पड़ेगा इस संबंध में निम्नांकित आंदोलनकारियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 66/ 2021 दिनांक 26/ 10/21 धारा 174,(ए)147 .146.145 रे.ल.वे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर निरीक्षक सुनीता मिंज के द्वारा विवेचना में लिया गया है फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है …
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…