हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत नगर पंचायत झगड़ा खाड के द्वारा पेयजल कनेक्शन के एवज में लोगों से अनाप-शनाप वसूली करने की शिकायतें लगातार आ रही थी तब वास्तविकता से अवगत होने याने भ्रष्टाचार उजागर करने उक्त संबंध में आरटीआई के तहत जानकारी चाही गई थी के पश्चात जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता विकास मिश्रा के द्वारा दिनांक 23.6 .2022 को पत्र जारी कर 2 पृष्ठों की जानकारी को प्राप्त करने के लिए ₹4 जमा करने अवगत कराया गया उक्त अनुसार आवेदक द्वारा दिनांक 19 /7 /2022 को ₹4 के चालान संख्या 30 की मूल प्रति जमा कर उक्त जानकारी को प्राप्त करने हेतु निवेदन किए 2 माह 11 दिन व्यतीत हो गए जानकारी मांगने आवेदक को कई सप्ताह नगर पंचायत झगड़ा खाड का चक्कर लगाना पड़ा और जब भी आमना सामना होने पर जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता विकास मिश्रा सहित आरटीआई डीलर यही बोलते थे की जानकारी दे देंगे लेकिन जानकारी नहीं देते थे ऐसा लगता था कि उक्त दोनों मुंह से नहीं पिछवाड़े से बोलते थे और अब भ्रष्टाचार उजागर होने की डर से फटी में जानकारी न देकर मुंह चुरा भागते फिर रहे
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…