यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि अब तक आपने विधायक तथा पार्षद निधि के दुरूपयोग की तमाम खबरे देखी व सुनी होंगी। लेकिन नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ ,चिरमिरी ,भरतपुर के खोंगापानी नगर पंचायत के एक युवा पार्षद द्वारा अपनी पार्षद निधि का ऐसा सदुपयोग किया है जिससे बच्चे लगातार शिक्षा अर्जित कर रहे है। वहीं खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जगदीश मधुकर द्वारा अपनी पार्षद निधि से बस स्टॉप को ही शिक्षालय का केंद्र बना दिया है।
के पश्चात वार्ड क्रमांक 4 में स्थित बस स्टॉप पर स्कूल बस पकड़ने हेतु आने जाने वाले बच्चे यहां स्कूल जाने से पहले व स्कूल से आने के बाद यहां हिंदी वर्णमाला, एबीसीडी और दिन, महीने साल को जान और पढ़ रहे है। पार्षद जगदीश मधुकर के इस अनोखी पहल की चारो ओर हो रही तारीफे खासकर अभिभावक पार्षद के द्वारा कराए गए इस कार्य को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल वाक्य में काबिले तारीफ है।

More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???