यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला मनेंद्रगढ़ के रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में एक ऐसा आदतन अपराधी है जो अपना खौफ जमाने आम जनता को बेवजह परेशान कर रहा है।जो देश और समाज के लिए खतरा भी साबित होता नजर आ रहा है ऐसा भी बताया जा रहा है । कारण कि राजेंद्र महतो के द्वारा आए दिन लोगों से मारपीट करना, पैसों की मांग करना अब आम बात हो चली है । पुर्व में भी कई गंभीर अपराधों में जेल की हवा भी खा चुका है । जिस संबंध में सूत्र यह भी बताते हैं कि महज 2-4 दिनों के भीतर ही राजेंद्र महतो के खिलाफ पृथक- पृथक मामले सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में दर्ज हो चुके हैं। जिसमें प्रथम प्रार्थी सुशील नामक व्यक्ति है जो रेलवे बिजुरी में खलासी हेल्पर का काम करता है तथा उक्त राजेंद्र महतो का रिश्ते का भाई है। जिसे दिनांक 8/6/23 कि सुबह लगभग 8:00 बजे राजेंद्र महतो द्वारा मुझे मेरा 2000 वापस दे कहकर खैरमाता के पास मां बहन की गाली गलौज किया गया जबकि उक्त प्रार्थी की शिकायत अनुसार उक्त राजेंद्र महतो से कोई पैसा नहीं लिया है । हाथ -मुक्का से मारपीट करने लगा वही पास पड़े फावड़ा को उठाकर बेट वाले हिस्से से मारपीट किया जिस पर थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अ.क्र 226/23 धारा 294,506,323 ipc कायम किया गया है । वही दूसरे प्रकरण में पीड़ित प्रार्थी मुकेश केवट पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद केवट निवासी मनेंद्रगढ़ मौहारपारा वार्ड क्रमांक 4 के द्वारा आज दिनांक 10/6/23 को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में उपस्थित हो राजेंद्र महतो के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है उक्त प्रार्थी मुकेश केवट के शिकायत अनुसार वह मजदूरी काम करता है। की दिनांक 10/6/23 को करीब 10:00 बजे चनवारीडाड से वापस घर जा रहा था कि तपन सरकार एवं पार्षद के घर पहुंचा था तभी राजेंद्र महतो पैसा मांगने लगा मेरे पास पैसा नहीं है कहने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं राड से मारपीट किया उक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अ.क्र 229/23 धारा 294, 323,506 ipc कायम किया गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस द्वारा आरोपी राजेंद्र महतो की पतासाजी कर रही है ।जो मौके से फरार बताया जा रहा है। लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी एक न एक दिन चंगुल में तो फसना ही पड़ेगा। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे आदतन अपराधी का जिला बदर करना ही सार्थक होगा कारण की आए दिन इस तरह की गतिविधियां राजेंद्र महतो द्वारा हमेशा निर्मित किया जाता है । अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक ऐसे अपराधिक तत्व पर नकेल कसी जा सकेगी ???
More News
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत…
त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां करें पूर्णः कलेक्टर…
हमें विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए प्रयास करना होगा…