February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वाला आरोपी चढ़ा MCB पुलिस के हत्थे… विभिन्न धाराओं अंतर्गत भेजा गया सलाखों के पीछे

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जनकपुर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वाले युवक को थाना जनकपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अपने हिरासत में ले न्यायालय पेश कर जेल दाखिला कराया गया है। उक्त मामला इस प्रकार से है विगत दिनों दिनांक 15 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आरोपी राजाराम नेताम के द्वारा एक नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 वर्ष 7 माह के साथ जंगल में ग़लत काम (बलात्कार)किया एवं धमकीं दिया की किसी को नहीं बताना तदउपरांत उक्त नाबालिग के साथ बलात्कार करने की वजह से उक्त नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो‌ गई जिससे आरोपी को उक्त पीड़िता के गर्भ का पता चलने पर दिनांक 25/5/23 को गर्भ गिराने हेतु टैबलेट खिला दिया उक्त वजह से नाबालिग पीड़िता की तबियत अत्यधिक खराब हो गई तब उक्त पीड़ित द्वारा अपने वारिसजनों को घटना की जानकारी दी तत्पश्चात ईलाज हेतु जनकपुर अस्पताल के उपरांत मेडिकल कॉलेज शहडोल ले गये पीड़िता के कथननुसार थाना जनकपुर के अ.क्र 63/23 धारा 376,313,315,506 भादवि तथा 3,4 पास्को एक्ट कायम कर उक्त नाबालिग पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जाकर उक्त प्रकरण से नवनियुक्त एमसीबी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ घटित हुए गंभीर घटना की तत्काल जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देशन प्राप्त हुए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के पर्यवेक्ष पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राजाराम सिंह नेताम आ.दलप्रताप सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हथवरी थाना जनकपुर जिला एमसीबी छ.ग को प्रथम सुचना पत्र दर्ज करने के महज 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस तरह नाबालिग लड़की के साथ घटित घटना से पुलिस टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।