मनेन्द्रगढ -पाठकों को बताना चाहेंगे कि अक्सर जब भी B.T सड़क (डामरीकरण )का निर्माण गर्मी के मौसम में ही कराया जाता देखा गया है। लेकिन यहां तो गर्मी के पुरे चार माह बिताने के बाद कुंभकर्णी नींद से जाग कर जगह जगह B.T सड़क निर्माण करा जनता के पैसों को बर्बाद करती नजर आ रही नगर पालिका जिसका जीता जागता प्रमाण सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ के सामने भ्रष्टाचार के जांच की गुहार लगाता साफ साफ नजर आ रहा है।जिस संबंध में नगर पालिका मनेन्द्रगढ इंजिनियर पवन साहू से जानकारी लेने पर सड़क मरम्मत कराने की बात गोल – मोल जवाब देकर पवन साहू अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं सुत्रो के अनुसार वार्डों में नगर पालिका मनेन्द्रगढ द्वारा बड़ा ही घटिया गुणवत्ता विहीन बिना माप दंड के बीटी सड़क निर्माण कराया जाना बताया जा रहा है।कारण कि सड़कों का बिना फिनिशिंग कराये ही सड़कों पर डस्ट डलवा दिये गये ताकि भ्रष्टाचार की पोल न खुल सके वह सब देखते हुए तमाम विपक्षी दल उक्त भ्रष्टाचार का विरोध करने न जाने किसके डर से हिजड़े की तरह मुकदर्शी बने हुए हैं जो पहले कभी अपनी मर्दानगी दिखाते हुए सीना तान आवाज बुलंद कर इस तरह के भ्रष्टाचार का विरोध करते नजर आते थे।वहीं इस तरह खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुए धका पेल गुणवत्ता विहीन बीटी सड़क निर्माण कराते जा रहे जिसका विपक्षी दल ही नही टैक्स देने वाली जनता भी जिम्मेदार है जो गूंगी बनी अपने टैक्स दिए पैसे का हिसाब सरकार से नहीं मांगती उक्त वजह से ही इस तरह के भ्रष्टाचार हो रहे जनता शायद अपने अधिकारों को नहीं जानती अगर जानती तो अपने द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे का सरकार से सवाल कर हिसाब मांगती तो इस तरह का भ्रष्टाचार करने किसी की हिम्मत न होती और जनता के पैसे का सही इस्तेमाल होता और सरकार को मजबूर हो कर जनता के पैसे के पाई पाई का हिसाब देना पड़ता लेकिन जनता भी गूंगी बने भ्रष्टाचार होते देख रही
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…