November 5, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार…मरीज परेशान जिम्मेदार नदारद

मनेन्द्रगढ – पाठकों को बताना चाहेंगे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ जो एमसीबी जिला बनने के बाद भी गंदगी से उबर नहीं पा रहा जहां गंदगी इस कदर फैली हुई है।कि जगह जगह स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ रही कारण कि दुर्गंध से भरी शौचालय के चारों ओर कुडा करकट भरा पड़ा है।और इस बरसात के मौसम में तो जहरीले कीड़े मकोड़ों के होने की संभावना भी बनी हुई है।जबकि सुत्रो के अनुसार इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी खंड चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ सहित मु.चि एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमसीबी डॉ.सुरेश तिवारी की है ।लेकिन गौर करने वाली बात है कि खंड चिकित्सा अधिकारी का पद करीब 1-2 वर्ष से रिक्त पड़ा है।जिसका प्रभार शासन द्वारा मु.चि एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी को दिया गया है।अब दो- दो पद संभाल रहे डा.सुरेश तिवारी इसके अतिरिक्त डा सुरेश तिवारी का प्रायवेट नर्सिंग होम भी है जहां अधिक सेवा देते नजर आते हैं।अब ऐसे में ये महोदय इतने व्यस्त रहते हैं कि महीने में इनको 1 घंटे का समय तक नहीं मिल रहा कि 1 घंटे का समय निकालकर हास्पिटल का निरीक्षण कर मरीजों के पेयजल व्यवस्था उनके खान -पान सहित शौचालय की साफ -सफाई का जायजा लेकर बिगड़ी व्यवस्था को ठीक कराते लेकिन इनके द्वारा उक्त दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा जिस कारण हास्पिटल का सौन्दर्यकरण धुमिल होता दिखाई दे रहा वहीं हास्पिटल में अव्यवस्था का आलम भी देखने को मिल रहा कारण कि इस भीषण गर्मी में वार्डों में लगे कुलरो में वाटर मैंन के पद पर पदस्थ कर्मचारी के द्वारा उक्त कुलरो में पानी न डाल कर वह खुद डा. का भेष धारण कर तथाकथित नर्सों से हंसी मजाक गुलछर्रे उड़ाते नजर आता है।अगर ऐसा ही चलता रहा तो उक्त हास्पिटल एक दिन कबाड़ खाने में तब्दील हो जायेगा

एमसीबी कलेक्टर ध्यान दें