यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के तहसील आफिस के नजदीक डाक्टर/कर्मचारी अपनी एक सुत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है। उक्त पुरा स्वास्थ्य अमला सड़क पर बैठ सरकार से अपनी मांग पुरी कराये जाने नारे लगा रहे। तत्पश्चात उक्त संबंध में डा. कीर्ति चौहान दंत चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ ने जानकारी दे कर बताया कि मुख्यमंत्री से नियमितीकरण को लेकर कई बार सांकेतिक तरीके से सरकार के संज्ञान में दिया गया था जो एक
1 सुत्रीय मुद्दा है। लेकिन सरकार कि उदासीनता के चलते नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है । उक्त वजह से मजबूर एवं विवश होकर सरकार कि निती के विरुद्ध पुनः ध्यान आकर्षण कराने इस स्थिति पर पहुंचना पड़ा कि हमें और हमारे साथियों को यहां पे इस धरना स्थल पर आकर बैठना पड़ा हमारी मुख्य मांगे हैं कि हमें पहले नियमितीकरण किया जाए नियमितीकरण के साथ-साथ जितने भी नियमितीकरण कर्मचारियों को लाभ है। वो सारे लाभ हमें भी मिलनी चाहिए इसके आगे उन्होंने बहुत जरुरी मुद्दे की बात बताते हुए कहा कि एक मात्रित्र अवकाश होता है। जो संविदा कर्मचारियों को 6महिने का मिलता है। वहीं रेगुलर कर्मचारियों की बात करें तो उनको 2 साल का मिलता है। तो क्या संविदा कर्मचारियों के बच्चे 6 महीने में ही पल जाते हैं । और नियमित कर्मचारियों के बच्चों को 2 साल लगता है पलने में इस तरह कई सारी ऐसी बेसिक मुद्दे हैं । कई ऐसे कोर मुद्दे हैं। जिसे पुरा करने मान. मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने यह भी समाचार के माध्यम से अपील किया कि उक्त समस्याओं के बारे मे सोचे कि हम कितनी परेशानियों से गुजर रहे हैं। और हमारे नियमितीकरण की मांग जो की जायज है । हम लोग सीधा हड़ताल पर नहीं गए हैं हम लोग पहले काफी तरीके से सीएम साहब को अपनी बात बताने की कोशिश किये लेकिन उक्त बात उन तक नहीं पहुंच पाई या उन्होंने हम लोगों को उस तरीके से गंभीरता से नहीं लिया इसी वजह से आज हमें इस स्थिति पर आकर बैठना पड़ा है यहां पर हमे इतने संवदेनशील विभाग में होते हुए भी काम छोड़ के यहां रोड पे धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । मांग पूरी नहीं होने पर डा.चौहान ने यह भी कहा कि आगामी रुपरेखा यही होगी कि काम बंद करके यहां पर बैठे हुए हैं और काम बंद करके ही रहेंगे और हम निवेदन करते हैं ।मान. मुख्यमंत्री जी से की हमारी बातों को सुने क्योंकि 4 महीना ही बचा है कार्यकाल तो हम चाहते हैं कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो घोषणा किए थे की अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना है।उनसे हम यही अपील कर रहे हैं कि हमें नियमित करें तदुपरांत उक्त क्रम में गजानंद पांडेय जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ -द्वारा बताया गया कि निश्चित रूप से सभी संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हम लोग का अनिश्चितकालीन हड़ताल 3 तारीख से चालू किया गया है।और आज ये हमारा तीसरा दिवस है ।और हम सभी की एक ही मांग है । नियमितीकरण और नियमित करें जैसे कि शासन बनने से पुर्व इन्होंने कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र में लिखा था ।कि हम नियमितीकरण करेंगे और हमें आश्वस्त किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो 10 दिवस के अंदर हम आपको नियमितीकरण का तोहफा देगे लेकिन 10 दिवस को छोड़िए आज लगभग साढ़े चार वर्ष का समय बीत गया है।और आज तक हमारे नियमितीकरण के लिए किसी भी प्रकार का नियम शासन के द्वारा न ही किसी तरह का ठोस आश्वासन दिया गया इसलिए आज यहां हम सभी कर्मचारी एकता महासंघ के तरफ से सभी अनियमित कर्मचारी जुटे हुए हैं।और निश्चित रूप से सभी विभाग के लोग यहां पर आकर हड़ताल कर रहे हैं। निश्चित तौर पर सभी विभाग के कामकाज कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं । इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की है । जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक उग्र रूप से यह आंदोलन जारी रहेगा अभी 7 तारीख तक का जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अगले चरण में राज्य स्तर पर 10 तारीख को धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और शासन से हमारी यही एक मनोकामना है हम चाहते हैं कि सभी विभाग के नियमित कर्मचारी हैं। उनका नियमितीकरण हो लगाएं नारे- शौक नहीं मजबूरी है, हड़ताल करना जरूरी है, अभी तो यह अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई है, जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है, हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है , हम सबका एक ही नारा, नियमितीकरण हो हमारा
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…