February 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बजरंग दल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जिला एमसीबी के नाम मांस- मछली की दुकानों को सुनिश्चित स्थल पर लगाए जाने सौपा ज्ञापन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि बजरंग दल मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी के द्वारा आवेदक रवि कुमार सिंह जिला संयोजक बजरंग दल जिला एमसीबी/कोरिया द्वारा विगत दिनों दिनांक 26/12/23 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन संयुक्त हस्ताक्षर युक्त सौपा गया है । जिसमें उल्लेखनीय किया गया है कि मनेंद्रगढ़ के प्रत्येक स्थल पर खुले में मांस मछली एवं मुर्गी को काटा एवं बेचा जा रहा है।जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति समस्त मनेंद्रगढ़ में व्याप्त है।जिसमें मनेन्द्रगढ शहर में नई सब्जी मंडी के बाहर की ओर, खेडिया टाकिज के पास एवं आमाखेरवा मंदिर तिराहा के पास तथा मौहारपारा में फाटक के पास खुले में बिक्री जाता है।जिससे धार्मिक कार्यों के लिए आने -जाने वाले प्रत्येक नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।साथ ही निवेदन करते हुए मांग किया गया है।कि मांस , मछली के प्रत्येक दुकान को उनके सुनिश्चित स्थल पर (नई सब्जी मंडी के अंदर) व्यवस्थित की जाये