April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पानी टंकी निर्माण बंद कर ठेकेदार हुआ गायब…ग्रामीणो मे पनप रहा आक्रोश -कलेक्टर एम. सी. बी सहित क्षेत्रीय दबंग विधायिका ध्यान दे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मनेनद्रगढ़- हम आपको बता दें की ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में वर्षो से पेयजल संकट से जुझ रहे ग्रामीणो ने जानकारी देकर बताया की पूर्व विधायक के कार्यकाल अंतर्गत अनुबंध के तहत ग्राम – पंचायत चनवारीडांड़ के वार्ड न0.10मे शासन द्वारा पानी टंकी निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन 5-6महिनो से आधी-अधुरी टंकी निर्माण कराने के बाद से उक्त ठेकेदार लापता हो गया है। जबकि इस क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है। जिससे ग्रामवासी पेयजल को तरसते नजर आ रहे- कलेक्टर सहित नव निर्वाचित दबंग विधायिका माननीया रेणुका सिह जी ध्यान दे