यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार
थाना झगराखाड क्षेत्र अंतर्गत का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के संज्ञान में आया है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि मोहर साय बैगा जो कि अपने परिवार सहित रहता था ।कि विगत दिनों दिनांक 8/2/24 के रात्रि लगभग 7 बजे किसी बात को लेकर उक्त दोनों पति पत्नी के मध्य वाद विवाद हो गया और आवेश में आ मोहर साय बैगा अपनी पत्नी को डंडा से मारपीट किया जिससे उसके सिर ,मुंह ,आंख , में काफी चोट लगा जिससे उसकी मौत हो गई। तत्पश्चात सुत्र यह भी बताते हैं कि प्रार्थी- बीरसाय की रिपोर्ट पर थाना झगराखाड के अप.क्र 15/ 24 धारा 302 IPC कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर आरोपी मोहर साय बैगा को थाना झगड़ाखांड एवं चौकी कोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाड सुनील तिवारी ,चौकी प्रभारी कोड़ा दिनेश्वर प्रसाद रवि, प्र.आर उमेश लाल मिंज, प्र. आर.संतोष सिंह, प्र.आर. दानिश शेख आर. अनिल दुबे ,वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…