March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जनप्रतिनिधियों को आवंटित शासकीय वाहन को वापस लेने आदेश जारी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा 16 मार्च 2024 को हो चुकी है, एवं आदर्श आचार सहिंता प्रभावशील हो गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रियाओं के समापन तक के लिए केन्द्रीय, राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एंव अन्य जन प्रतिनिधियों को उनके पदीय दायित्वों के निर्वाह हेतु आबंटित शासकीय वाहनों का दुरूपयोग रोकने के लिए वापस लेना आवश्यक है। अतः केन्द्रीय, राज्य सरकार के सार्वजनिक, उपक्रमों के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, उन्हें उनके पदीय दायित्वों के निर्वाह हेतु आबंटित वाहन, लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया समापन तक के लिए संबंधित कार्यालय के सक्षम शासकीय प्राधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल वापस करें।