यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस के द्वारा एक अपह्त नाबालिक बालिका को मेरठ से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 23/9/23 को पीड़िता के वारिस जनों ने एफआईआर दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पीड़िता को कोई अज्ञात व्यक्ति अपह्त कर ले गया है ।कि उक्त सूचना के आधार पर थाना जनकपुर के अप.क्र 131/23 धारा 363 ipc का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इसी दौरान दिनांक 24/ 9 /23 को बनास नदी में एक अज्ञात मृतिका का शव मिला जिस पर लोग आकलन कर रहे थे। कि संभवतः अपह्त बालिका का शव हो सकता है। जिसकी विवेचना की जा रही थी ।एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर एडिसनल एस पी के मार्ग दर्शन में एसडीओपी महोदय द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई ।तथा मुखबिर लगाया जाकर सूचना एकत्र की गई जिस दौरान यह पता चला कि उक्त अपहृत बालिका( मेरठ) में मिला सकती है ।जिसे कोई अनिल नाम का लड़का भगा कर गई ले गया है । तत्पश्चात उक्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित किया गया जिसमें एएसआई राम मिलन मिश्रा ,एच सी धीरेंद्र और आरo मदन राजवाड़े व थाना कोटाडोल के आरo जयसवाल को मेरठ रवाना किया गया ।जहां उक्त अपहृत बालिका रह रही थी।जिसे पुलिस टीम द्वारा उक्त बालिका को बरामद किया गया और संदेही अनिल कुमार सिंह को भी साथ तलब कर थाना लाया गया मामले की विवेचना महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पीड़िता से पूछताछ करने पर मामले में धारा 366 ,376(2) (ढ)ipc एवं पास्को एक्ट 4,6 का अपराध घटित होना पाए जाने से और आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इस प्रकार एक ऐसे मामले का जिसमे ग्रामीण पीड़िता को मरा मान बैठे थे। पीड़िता को बरामद कर थाना जनकपुर पुलिस द्वारा उन सारी अफवाहों को समाप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।जिस वजह से ग्रामीणों द्वारा थाना जनकपुर पुलिस को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे रहे साथ ही पुलिस प्रशासन के प्रति लोगो का विश्वास भी कायम हो रहा ऐसा बताया जा रहा
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…