March 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

18वीं बटालियन चैनपुर के भवन स्थापना दिवस अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि 18वीं बटालियन याने कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के भवन को अब 12 वर्ष गुजर चुके हैं। जिसकी स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवा वर्ग द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति , भक्ती गीत, छत्तीसगढ़ी , हिंदी, नागपुरी एवं अन्य गीत , नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा संभाग रेंज सरगुजा आईजी श्री अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कोरिया सुरज सिंह परिहार,पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, कलेक्टर एमसीबी डी.राहुल वेंकट , 18 वीं बटालियन सेनानी रवि कुमार कुर्रे,10वी वाहिनी छ.ग सशस्त्र बल सेंनानी सुजीत कुमार, संभागीय सेनानी नगर सेना (अंबिकापुर) राजेश पांडेय सहित
थाना प्रभारी/ सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप एवं पत्रकार बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। वही समापन पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने उद्देश्य उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।वही बेहतर गीतों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का भी उत्साह वर्धन करने हेतु उन्हें भी प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह भेंट किया गया वहीं इसी कड़ी में आईजी महोदय सरगुजा द्वारा 18वीं बटालियन स्थापना दिवस अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा – यहां पर उपस्थित सभी वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारीगण इस वाहिनी के परिवार के सदस्यगण प्रबंध समिति के सदस्यगण यहां जो मंच का संचालन कर रहे थे। इमरान और जो इनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।वे सभी प्यारे बच्चों, देवियों, सज्जनों सबसे पहले मैं वाहिनी के स्थापना दिवस पर वाहनि के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और यहां सभी परिवार के सदस्यों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।इस वाहिनी ने आज अपना 12 वर्ष पुर्ण किये है।अपने स्थापना के और विगत 12 वर्षों से इस वाहिनी में जो भी कर्तव्य है।इस वाहिनी के सदस्यों को जो दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने अपनी पुर्ण निष्ठा, पुर्ण समर्पण और बहुत ही जिम्मेदारी से निभाया है।तो मैं इसके लिए वाहिनी के सदस्यों को बधाई देता हूं।जैसा कि अभी सेनानी महोदय बता रहें थे ।कि इस वाहिनी के जो सभी कंपनियां है।वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वर्तमान में पदस्थ हैं। छत्तीसगढ़ आज की तारिख में पिछले काफी समय से नक्सलवाद के दंश से गुजर रहा है।हम जितने‌ भी पुलिस अधिकारी यहां बैठे हैं। उन्होंने कभी न कभी किसी वक्त बस्तर क्षेत्र में अथवा सरगुजा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां प्रफुल्लित हुई थी। यहां पर अपनी सेवाएं दी हैं।और सभी सुरक्षा बलों को , केन्द्रीय बल शासन – प्रशासन सभी के सम्मिलित प्रयासों से नक्सलवाद में धीरे-धीरे किंतु उल्लेखनीय कमी आ रही है।और आज की तारिख में नक्सलवाद बहुत ही छोटे क्षेत्र में सिमट कर रह गया है।और इसमें यदि मैं कहुं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सदस्यों का जो आम फोर्स है।उनके आधिकारियों/कर्मचारियों का सबसे बड़ा भूमिका है।तो मैं इसके लिए वाहिनी के सभी सदस्यों छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सभी सदस्यों को अपनी तरफ से बधाई और साधुवाद देना चाहूंगा।
वही उक्त क्रम में
एमसीबी कलेक्टर ने मंच साझा करते हुए
कहा कि – इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितनी भी टीम लगीं हैं। एंड मेरे प्यारे बच्चों सभी को बहुत बहुत बधाई 18 वी बटालियन का स्थापना दिवस है।तो आप सभी को तहेदिल से बधाई चुकी मै इससे पहले 1-2 बार आया था।किंतु पुरे क्षेत्र में भ्रमण नहीं कर पाया था । रास्ते में जब मैं आ रहा था तो मुझे पता चला कि इतना फारेस्ट या इतना पहाड़ी इलाका है।तो जिस तरह से बटालियन और उनकी जो फैमिली बसी हुई है। उससे ही ये एरिया डबलमेट हुआ है।और काफी सुंदर भी हुआ है।तो आप सभी लोग जितने भी वर्कर जुड़े हैं।जो‌ अपने फोर्सेस है। फैमिली है आप सभी की वजह से ये एरिया काफी डबलमेट हुआ है। उसके लिए आप सभी को पुनः बहुत – बहुत बधाई आगे इसी कड़ी में कलेक्टर महोदय जिला एमसीबी ने कहा कि – मेरे जो‌ गनमैन है।वो भी 18 वी बटालियन से है।और उन्होंने मुझसे एक बात कही थी यहां पर 6 कंपनी है ।और सभी के सभी कंपनी मेरे ख्याल से बस्तर संभाग जो‌ नक्सली ( इफेक्टेड) है। बीजापुर,सुकमा, जगदलपुर वहां पर कार्यरत हैं। इससे पहले मैं बीजापुर में पदस्थ रहा निश्चित रूप से मैं अवगत हूं।और तहेदिल से मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। जवानों को तब सिचवेशन में काम करते हैं।और उनके मन में ये रहता है कि हमारे परिवार का वहां पर क्या हो रहा होगा ,इस संदर्भ में मैं बताना चाहता हूं कि जिला प्रशासन से जो भी आप लोगों को सहयोग चाहिए होगा वो 100% पर्सेंट दिया जायेगा ।तो कभी भी बटालियन के सदस्य, बच्चे हो, बड़े हो, महिलाएं हो , पुरूष हो कोई भी अगर दिक्कत हो तो 100% मेरे पास और‌ एसपी साहब के पास जरूर आ सकते हैं।और बच्चों को मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप जितना अच्छा पढ़ेंगे, अच्छी पढ़ाई करेंगे ,जितना अच्छा एक्जाम क्लियर करेंगे उतना ही अच्छा आप हमारे जिले का और उसी हिसाब से राज्य का नाम रौशन करेंगे।और आशा करता हूं कि यहां से काफी सारे बच्चे पढ़कर अच्छे आफिसर बनेंगे फोर्सेस में जाएंगे।

उक्त दौरान गीतों की मनमोहक प्रस्तुति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रवि साहू,गौरव मिश्रा, प्रांजल मिश्रा, नरोत्तम शर्मा, नमिता गुप्ता,भावना वर्मा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।