यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास खबर



हम आपको बता दें कि झगराखाड नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष उमेश जायसवाल द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त कलेक्टर एमसीबी सहित नगरीय प्रशासन मंत्री छ.ग शासन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री छ.ग शासन, संयुक्त संचालक (अंबिकापुर) अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी झगराखाड, थाना प्रभारी झगराखाड को बतौर प्रतिलिपि रूप में करते हुए ध्यान आकर्षित कराया गया है। उक्त शिकायती पत्र में उल्लेखित किया गया है। कि वार्ड क्र. 15 नगर पंचायत झगराखाड में सत्तार अली पार्षद (उपाध्यक्ष) वार्ड क्र.15 द्वारा स्वयं के घर के पीछे नगर पंचायत द्वारा निर्मित रिटर्निंग वॉल जिसकी अनुमानित राशि लगभग 12 लाख है। को तोड़कर उक्त रिटर्निंग वॉल से लेकर शेष जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है। जो की पूर्णता अवैध है। साथ ही उक्त पत्र में यह भी उल्लेखित कर आरोप लगाया गया है। कि शासन के पैसे का खुला दुरुपयोग अपने पद का रुतबा दिखाते हुए किया जा रहा है। पार्षद सत्तार अली द्वारा शासन- प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए मनमानी कार्य व कब्जा किया जा रहा है। उक्त पार्षद के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी पार्षद द्वारा इस तरह की शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग कर कब्जा न किया जा सके उक्त पार्षद, (उपाध्यक्ष )के ऊपर रिटर्निंग की राशि को शासकीय क्षतिपूर्ति के रूप में वापसी लेते हुए पार्षद को उसके पद से तत्काल निलंबित करने की मांग भी की गई है। वही जब मिडिया द्वारा संबंधित उपाध्यक्ष सत्तार अली से फोन माध्यम उनका पक्ष जानना चाहा गया तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…