विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खास खबर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा क्षेत्र में संचालित नशे से कारोबार एवं कारोबारियो तथा अवैध धंधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध कार्यों पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग दौरान थाना चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ कि सड़क दफाई हल्दीबाड़ी के रहने वाले राकेश केवट एवं विवेक कुमार अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रख बिक्री करने हेतु गदबदी बैकुंठपुर की ओर से होते हुए चिरमिरी हल्दीबाड़ी की ओर आ रहे हैं। कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे फाटक गेल्हापानी के समीप घेराबंदी कर मोटर सायकल से आते हुए व्यक्तियों को रोका गया जाकर नाम व पता पूछे जाने पर क्रमवार अपना-अपना नाम व पता 1-राकेश केवट आ. स्व. रामजी केवट उम्र करीब 23 वर्ष
2-विवेक कुमार आ. गुलाब राम पनिका उम्र लगभग 31 वर्ष उक्त दोनों निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी थाना -चिरमिरी जिला -एमसीबी छ.ग का होना बताएं जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत करा तलाशी लिए जाने पर उक्त मोटर सायकल पीछे बैठे व्यक्ति राकेश केवट के हाथ में रखें झोला अंदर लगभग 35 नग सफेद पारदर्शी पन्नियों में भरा अवैध महुआ शराब मिला जो आरोपियों कब्जे से कुल 22.750 लीटर अवैध महुआ शराब किमत करीब 4550/रू एवं घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल एच.एफ डीलक्स बिना नंबरी कीमत लगभग 40000/-रू कुल जुमला 44550/रू को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया वही एक अन्य प्रकरण में थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर शराब परिवहन मामले में कार्यवाही किया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार से है कि ग्राम -गदबदी फाटपानी (बैकुंठपुर) का रहने वाला संतोष यादव बोरी में कच्ची महुआ शराब रखकर मोटरसाइकिल ग्लैमर से उक्त शराब को बिक्री करने हेतु लक्ष्मण झरिया रोड से होते हुए गेलहापानी चिरमिरी की ओर आ रहा है। कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मण झरिया जंगल के समीप घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से आते हुए व्यक्ति को रोका गया जिसका नाम व पता पूछे जाने पर अपना नाम संतोष यादव आ. स्व. रामलाल यादव उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम- गदबदी फाटपानी थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का होना बताया जाकर उक्त व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत करा तलाशी लिए जाने पर संतोष यादव कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी अंदर 20 नग सफेद पारदर्शी पन्नियों में भरा महुआ शराब बरामद हुआ जो आरोपी कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब अनुमानित कीमत 2600/रू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर नीले रंग का क्रमांक CG-15-CP-6657 कीमत करीब 50000/-रू को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना चिरमिरी मे पृथक -पृथक अप.क्र 110/24 धारा 34(2) आब. एक्ट अप.क्र 111/24 धारा 34(2)आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी /निरीक्षक अमित कौशिक, स.उ. नि. शेषनारायण सिंह,प्र.आर संजय पांडेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़,आर . अंबुज सिंह, बालकरण कुजूर, जसप्रीत सिंह की बड़ी सराहनी भूमिका रही
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….