February 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टरवार किया जा रहा स्वीप कार्यक्रम…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

एकीकृत बाल विकास परियोजना खड़गवां के अंतर्गत सेक्टर उधनापुर में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उधनापुर की वरिष्ठ मतदाता उर्मिला 60 वर्ष, जानकी 58 वर्ष सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का शुभारंम सेक्टर पर्यवेक्षक कुमारी संगीता सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी 7 मई 2024 होने चुनाव के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा गया। बिना किसी प्रलोभन, अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नव मतदाताओं तथा नव विवाहितों को पुष्प गुच्छ व श्रीफल से सम्मानित किया गया। उसके बाद सभी मतदाताओं ने एक साथ मिल कर रैली व प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इसके साथ ही सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी