January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्वास्थ्य मंत्री के बड़े पिता जी उपचार किसी अच्छे चिकित्सालय में न करा …ले रहे उपचार सरकारी हास्पिटल में

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि आजकल किसी भी स्तर के व्यक्ति द्वारा अपने हैसियत अनुरूप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा हेतु पढ़ाते हैं।वही स्वास्थ बिगड़ने पर किसी निजी अस्पतालों में उपचार कराते हैं। किंतु आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि -प्रदेश के (हेल्थ मिनिस्टर) याने की स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी के बड़े पिता किसी सरकारी हास्पिटल में एडमिट हो उपचार करा रहे ‌।यह वाक्या बिल्कुल सही है। कहा जाये कि अगर छ.ग प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य मंत्री जी के एक फोन से महज प्रदेश के किसी भी निजी चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टरों व उनके स्टाफों की टीम उनके बड़े पिता जी को हंसी – खुशी रख उनका उपचार कर देते लेकिन स्वास्थ मंत्री महोदय जी आमजनों को यह संदेश देने का प्रयास किये कि आदर्श और सादगी आज भी उनके अंदर कायम है। इसलिए वे अपने बड़े पिता जी का उपचार बिलासपुर के शासकीय अस्पताल में करा रहे हैं। गौरतलब है कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत खड़गवां/ रतनपुर निवासी 80 वर्षीय श्री बद्री प्रसाद जायसवाल जो की काफी दिनों से कमर दर्द से जूझ रहे थे। इसके पूर्व भी उन्होंने बिलासपुर के एक प्राइवेट चिकित्सालय में अपना उपचार कराया था। बावजूद उक्त उपचार से सुधार नहीं हुआ तब उन्हें इस बात की भनक लगी की उनका भतीजा वर्तमान में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन चुके हैं। तत्पश्चात उन्होंने अपने भतीजा याने की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जयसवाल जी से उक्त संबंध में बातचीत की और सलाह मशवरा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि श्री बद्री प्रसाद जायसवाल (बिलासपुर) जिला अस्पताल में उपचार हेतु जाएंगे और वे रवाना हो बेहतर उपचार हेतु ICU में भर्ती हो उपचार ले रहे हैं । उक्त विषय चर्चा का बनता जा रहा कारण लोग इस बात की बड़ी हैरानी जाता रहे की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद भी उन्होंने अपने रिश्तेदार को शासन द्वारा नियुक्त किया गया सरकारी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती करायें है। उक्त संदर्भ में लोग यह भी कह रहे की जिनके कंधों पर पूरे प्रदेश के लाखों लोगों की स्वास्थ्य को लेकर जिम्मेदारी है। ऐसे में पूरे प्रदेश की लाखों जनता का भरोसा सरकारी हॉस्पिटलों पर बढ़ेगा वहीं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जयसवाल जी मात्र आदर्शों की बात नहीं करते अपितु उन्होंने यह साबित भी कर दिखाया है । एवं वर्तमान स्थिति में श्री बद्री प्रसाद जयसवाल जी का चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया जा रहा है ‌। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं स्वास्थ्य मंत्री जी कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसा पहली बार ही होगा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इतने करीबी रिश्तेदार का उपचार किसी सरकारी संस्था याने कि शासकीय अस्पताल में हो रहा हो जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त उपचार से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी के बड़े पिताजी को अब काफी आराम है ।और वे अस्पताल की व्यवस्था को देख काफी प्रभावित हैं। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी देखरेख में ड्यूटी पर लगाया गया है । डॉ संतोष सिंह कर रहे स्वास्थ्य मंत्री जी के बड़े पिता का देखरेख तथा डॉक्टर को कहना है ।की रिकवरी में समय लगेगा लेकिन सेहत में हो रही है सुधार