विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खास खबर

पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। कि मोटर सायकल चोरी की घटना पर नकेल कसने व माल मरूषका सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ था।जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी एवं चौकी कोरिया पुलिस की एक संयुक्त विशेष टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी तभी उक्त दौरान मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही रेहान खान उर्फ विशाल एक हिरो मोटर सायकल पैशन प्रो. रखा है।जिसका चेचिस नंबर प्रकरण में चोरी के से मिलता है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही रेहान खान उर्फ विशाल को तलब कर हिक्मत अमली से पुछताछ कर कथन लिए जाने पर अपने साथी के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को स्वीकार किया एवं बताये कि दिनांक 7/1/24 को बहरूपिया प्रोग्राम देखने आरोपी रेहान खान उर्फ विशाल व मुकेश दास उक्त दोनों मिलकर हल्दीबाड़ी टॉकीज रोड के पास एक पैशन प्रो. काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CJ-5761 खड़ी हुई थी जिसे आरोपी चोरी कर ले गए ।तथा मोटर सायकल का नंबर प्लेट, वाइजर को फेंक दिए वहीं उक्त मोटर सायकल को मॉडिफाई कर चलाते थे। तत्पश्चात 1 वर्ष पूर्व लगभग लक्ष्मण झरिया जंगल नीचे टेगनी (बैकुंठपुर) से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल तथा अमृत धारा (नागपुर) से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल चोरी कर मॉडिफाई कर तीन मोटर सायकल को छुपा कर रखना बतायें जो थाना चिरमिरी के अप.क्र 09/24 धारा 379,34 भादंवि के आरोपी -1 रेहान खान उर्फ विशाल आ. रहीम खान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी-हाई स्कूल के पीछे हल्दीबाड़ी (चिरमिरी)
2-मुकेश दास आ. कमलेश्वर दास पनिका उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी- नवापारा खुर्द (दरिमा) थाना- दरिमा जिला- सरगुजा से पृथक- पृथक उक्त चोरी की मोटर सायकल को जप्त कर उक्त आरोपियों को दिनांक,11/4/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अमित कौशिक, स.उ.नि शेष नारायण सिंह, प्र. आर संजय पांडेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, आर. अमित गुप्ता, शाहीद परवेज, अंबुज सिंह, सुनील साहू, सैनिक रत्नेश, अजय दुबे की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…