यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी -भरतपुर जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 702.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में तथा न्यूनतम 452.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील केल्हारी में 648.2 मिमी, तहसील चिरमिरी में 632.6 मिमी, तहसील खड़गवां में 547.1 मिमी, तहसील भरतपुर में 606.3 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 452.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…