यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से 4 करोड़ 98 लाख रुपए के 35 निर्माण कार्यों की मिली मंजूरी
श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भेजा था निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव.
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल से नगर निगम चिरमिरी को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से अधोसंरचना मद में 35 निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकाय क्षेत्रांतर्गत इन निर्माण कार्यो के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 4 करोड़ 98 लाख 58 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है।
स्वीकृत निर्माण कार्यों में वार्ड क्र.15 सरगुजा समिति के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए, वार्ड क्र.16 भुरकुण्डी मुक्तिधाम के पास हल्दीबाडी चिरमिरी में भवन निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए , वार्ड क्र. 34 क्षत्रिय समाज भवन के पास, सोनामनी नाका चिरमिरी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए, वार्ड क्र. 23 एसईसीएल पानी टंकी पास छोटा बाजार चिरमिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए,वार्ड क्र.17 पुलिया के पास मोहन कॉलोनी हल्दीबाड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए ,वार्ड क्र.13 बब्लू डे के घर के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में भवन निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 39 गिरिडीह दफाई के पास डोमनहिल चिरमिरी में भवन निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए , वार्ड क्र.37 दुर्गा पंडाल के सामने डोमनहिल चिरमिरी में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 11.65 लाख रुपए ,वार्ड क्र. 39 संकट मोचन मंदिर के पास डोमनहिल चिरमिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए, वार्ड क्र. 21 मारिया स्कूल के पास छोटा बाजार चिरमिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए , वार्ड क्र. 35 टैक्सी स्टैंड के पास डोमनहिल चिरमिरी में उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य 22.31 लाख रुपए, वार्ड क्र. 20 सुलभ शौचालय के पास छोटा बाजार चिरमिरी में अतिरिक्त हॉल निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए , वार्ड क्र. 20 लाहिड़ी कॉलेज के सामने छोटा बाजार चिरमिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20.50 लाख रुपए , वार्ड क्र. 07 सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने कोरिया कॉलरी चिरमिरी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए, वार्ड क्र.13 रेल्वे स्टेशन शिव मंदिर के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में शेड निर्माण के लिए 5.55 लाख रुपए , वार्ड क्र. 20 दलगंजन दफाई छोटा बाजार चिरमिरी में पार्क निर्माण के लिए 25.44 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। वार्ड क्र.07 फुटबॉल ग्राउंड के पास कोरिया कॉलरी चिरमिरी में शेड निर्माण के लिए 5.55 लाख रुपए, वार्ड क्र. 07 मित्तल के घर के पास कोरिया कॉलरी चिरमिरी में शेड निर्माण 5.55 लाख रुपए, वार्ड क्र. 40 टैक्सी स्टैंड के पास डोमनहिल चिरमिरी में शेड निर्माण के लिए 15.22 लाख रुपए , वार्ड क्र. 20 गौरव भैया के घर के पास छोटा बाजार चिरमिरी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए, वार्ड क्र.13 शा.उ.मा.विद्यालय हल्दीबाड़ी के पास अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए 12.05 लाख रुपए ,वार्ड क्र.18 मीना के घर के पास ईटा भट्टा दफाई हल्दीबाडी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, वार्ड क्र.नोहर साय के घर के पास से तुर्रा तक हल्दीबाड़ी चिरमिरी में सी०सी० नाली निर्माण के लिए 3.99 लाख रुपए , वार्ड क्र. 18 जिम हॉल के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में सी०सी० नाली निर्माण के लिए 4.46 लाख रुपए,वार्ड क्र.18 इन्द्रजीत के घर के पास से कृष्णा यादव के घर तक हल्दीबाड़ी चिरमिरी में नाली एवं रिटेनिंगवाल निर्माण के लिए 30.64 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार वार्ड क्र.18 ईटा भट्टा दफाई हल्दीबाड़ी में सी०सी० रोड निर्माण के लिए 10.89 लाख रुपए, वार्ड क्र.18 महेश यादव के घर के पास से संतोष लहरे के घर तक हल्दीबाड़ी चिरमिरी में पेवर ब्लॉक फिक्सिंग कार्य के लिए 8.43 लाख रुपए, वार्ड क्र.11 हल्दीबाड़ी में छठघाट का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 15.51 लाख रुपए ,वार्ड क्र. 01 से 40 तक नगरपालिक निगम चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थलों में स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य के लिए 11.59 लाख रुपए ,वार्ड क्र.15 हल्दीबाड़ी चिरमिरी में शहीद राजेश पटेल स्मारक का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 19.99 लाख रुपए, वार्ड क्र.12 शिव मंदिर टैक्सी स्टैण्ड के पास महुआ दफाई हल्दीबाड़ी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 9.14 लाख रुपए , वार्ड क्र.13 शिव मंदिर के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में शेड निर्माण के लिए 10.35 लाख रुपए, वार्ड क्र.18 ब्राम्हण समाज के पास हल्दीबाड़ी चिरमिरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10.42 लाख रुपए ,वार्ड क्र. 35 शनि मंदिर के पास डोमनहिल चिरमिरी में आर०सी०सी० चबूतरा निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, वार्ड क्र. 39 छठ घाट के पास डोमनहिल चिरमिरी में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
More News
दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…
मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…
थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …