यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट







बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खोगापानी क्षेत्र को अपनी एक अलग पहचान मिल रही है।कारण नामुमकिन को भी मुमकिन करने वाले कोई और नहीं जन-जन के नेता हंसमुख और मिलनसार नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धीरेंद्र विश्वकर्मा जी है। जिनके कार्य कुशलता की वजह से खोगापानी कोयलांचल क्षेत्र अपने विकास की गाथा को गढ़ते हुए एक नया आयाम स्थापित कर चुका है। जो किसी से छुपा भी नहीं है। इसके पीछे की वजह यह है ।कि अध्यक्ष महोदय के कार्यकाल में तमाम विकास कार्यों की झाड़ी सी लग गई याने सौगात मिली और उसी मुताबिक कार्य भी हुए हैं।
बात की जाए खोगापानी प्रवेश द्वार की तो सर्वप्रथम अध्यक्ष जी की मंशा अनुरूप प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया, वहीं पर भारत माता की मूर्ति को भी स्थापित किया गया इसके अतिरिक्त सिर्फ इतना ही नहीं सड़क निर्माण, सड़क किनारे राहगीरों के बैठने हेतु पर्यटक स्थल जैसा कुर्सी लगवाया गया , बच्चों के घूमने हेतु पार्क का निर्माण कराया गया, वॉल पेंटिंग कार्य कराया गया, और मात्र इतना ही नहीं खोगापानी अंदर की ओर जाते समय खोगापानी स्वागत डिजाइनिंग कार्य जिसको हम आई लव खोगापानी के रूप में बड़े आसानी से देख सकते हैं।
साथ ही फवारा भी निर्माण कराया गया जो देखने में आने जाने राहगीरों को खोगापानी क्षेत्र की याद दिलाता रहता है।
वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है । तथा प्रतिदिन एस.सी.सी.एल वाहन माध्यम से डस्ट के बचाव हेतु पानी छिड़काव भी कराया जाता है। तत्पश्चात मध्य प्रदेश क्षेत्र को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्र एकता नगर से पीछे की तरफ सीसी सड़क निर्माण , चिल्ड्रन पार्क जो सबसे महत्वपूर्ण है। जिसमें पहाड़ों के बीच से रास्ता बनाकर उद्गम क्षेत्र बनाने का अथक प्रयास करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रयास किया गया है। साथ ही तालाब के बीच में फवारा स्वरूप मूर्ति का आकर्षण भी अपनी एक अलग पहचान बताता है।छठ घाट निर्माण जैसे आदि अनगिनत कार्य अध्यक्ष महोदय के अथक प्रयासों का परिणाम है ।कि संपन्न हो सका है। जिससे अपितु खोगापानी क्षेत्र ही नहीं पूरे एमसीबी जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। और आम जनता अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है।
उक्त संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय को मिडिया द्वारा फोन किया गया और उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई किन्तु वे किन्हीं कारण वंश बाहर थे। इसलिए उनका वर्जन नहीं लिया जा सका
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…