February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी

विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर ( चिरमिरी)की खास खबर

बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना खड़गवां पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर अवैध कबाड़ से भरी एक पिकप वाहन को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुत्र यह भी बताते हैं।कि उक्त कबाड़ की किमत लाखों में आंकी जा रही है। बरहाल पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखी हुई है ।जिसका परिणाम कबाड़ परिवहन पर जप्त हुई वाहन से आंका जा सकता है।

उक्त संबंध में थाना प्रभारी खड़गवां उप निरीक्षक आर.एन. गुप्ता ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि -रात्रि गस्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि चिरमिरी की ओर से एक पिकप वाहन क्रमांक CG-16 -A-2385 में अवैध कबाड़ आ रहा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हमराह- स्टाफ गवाहों को साथ ले घेराबंदी कर पिकप वाहन को रोका गया तथा वाहन  चालक से नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम – राजा मानिकपुरी निवासी – हल्दीबाड़ी का होना बताया जाकर विधिवत उक्त पिकप वाहन की तलाशी लिये जाने पर एसईसीएल विभाग का कुछ समान मिला है।जिसमें प्लेट और अन्य समान मिले हैं।जिससे उसको नोटिस दिया गया कि जो पिकप में लोड कबाड़ है ।उस संबंध में दस्तावेज पेश करें ।मौके पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश न करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत् मौके से जप्त कर थाना लाकर खड़ी किये है । जप्त सम्पत्ति एसईसीएल का है ।जिस संबंध में जानकारी ले रहे हैं।इसके बाद वैधानिक कार्यवाही करेंगे