July 12, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

खबर का असर

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़-हम आपको बता दें की सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा जन हित में एंड्रोमेडा नामक लोन फाइनेंस कंपनी के विषय में समाचार प्रकाशित कर इस क्षेत्र के नौकरी पेशा वाले लोगों को फर्जीवाड़ा से बचने अवगत कराया गया था। उक्त खबर का असर अब देखने को मिल रहा है। कारण की वास्तव में उक्त कंपनी जो बिना गुमाश्ता के 7-8 वर्षों से संचालित थी।वही जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी के संचालक द्रारा पुराने डेट याने की दिनांक से गुमास्ता बनवाने नगर पालिका में पदस्थ लिपिक से फोन के माध्यम बातचीत किया जा रहा था। इतना ही नही गुमाश्ता हेतु श्रम अधिकारी कार्यालय के चक्कर भी लगा रहे? लेकिन अब पछताए से का होत जब चिड़ियाँ चुग गई खेत?अभी-अभी सूत्रों द्वारा ऐसी भी जानकारी मिल रही की कार्रवाई के डर से उक्त कंपनी के 2-3 कार्यालय बंद कर दिये गये है।इसलिए फर्जीवाड़ा से बचने वैध दस्तावेज वाली लोन फाइनेंस कंपनी जिसके पास गुमाश्ता और लाइसेंस हो और जो पूरी ईमानदारी से सेवा देती आ रही। उसके विषय पुरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही लोन फाइनेस करायें और इस तरह अवैध तरीके से संचालित कंपनियों के झांसे में न आऐं फर्जीवाड़ा से बचें सुरक्षित रहे।