यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन विभाग के अधीन आने वाला(छ.ग )और मध्य प्रदेश के बीच में घुटरीटोला राष्ट्रीय राजमार्ग NH.43 सड़क किनारे इन दिनों वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा अपना निजी व्यवसाय करने उद्देश्य से कब्जा कर उसमें मकान निर्माण कर अपना व्यापार संचालित कर अपना निजी स्वार्थ पुरा करने शासन – प्रसाशन के आंखों में धूल झोंक शासन को ठेंगा दिखा सारे नियम कायदे को ताक रख अपना व्यापार संचालित किया जा रहा है। सुत्र यह भी बताते हैं।इसके बावजूद भी शासन मौन धारण किये हुए हैं। और चुप्पी साधे बैठी हुई है। आखिरकार जिम्मेदार कौन???
कब होगी वन विभाग कब्जाधारियों पर कार्यवाही
वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा मिडिया माध्यम जानकारी साझा कर जानकारी दे बताया कि- उक्त मामले को दिखवाकर निश्चित रूप से उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा जानकारी दी गई
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..