July 12, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भूपेंद्र क्लब की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त प्रशासन ने गिराई गाज…

जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़)की खास खबर

इनसेट में –मौके पर मौजूद अनुविभागिय दंडाधिकारी राजस्व.
इनसेट में –सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल को दिशा निर्देश देते हुए

बता दे कि -वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए अवैध कब्जाधारियों पर माननीय न्यायलय के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर महोदय के दिशा -निर्देश तथा राजस्व विभाग सहित संयुक्त पुलिस अमला के द्वारा बस स्टैंड प्रमुख चौराहा के समीप बने अवैध अतिक्रमण कर बसे हुए दुकानो को बेदखल करने की कार्यवाही की गई हैं। गौरतलब है ।कि रविवार को राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही से पहले ही उक्त सभी को नोटिस दे दिया गया था ।वही पुलिस स्टाफ द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के दोनों तरफ बेरिकेट लगा पुलिस बल तैनात किया किया गया और फिर दो राजस्व अधिकारीयों की मौजूदगी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ सहित थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं थाना झगराखाड, सहित चौकी खोगापानी पुलिस दल एवं कोटवार के साथ संयुक्त रूप से पहुंचकर उक्त अवैध कब्जाधारी 23 दुकानदारो से कब्जा मुक्त कराया गया है। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी उप.निरीक्षक सुनील तिवारी के नेतृत्व में उक्त मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जाकर कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही से माहौल चर्चा का विषय में बना हुआ है।