December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शिव कुमार शुक्ला प्राचार्य (प्रभारी) को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ से हटाने दना-दन हो रही शिकायतें…अब बजेगी बैंड फटेगी ढोल

हम आपको बता दें कि शिवकुमार शुक्ला को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ मे न जाने किस योग्यता के तहत उन्हें प्राचार्य प्रभारी बना दिया गया जो एक चपरासी के लायक भी नहीं है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि वे सीधे मुंह किसी से बात नहीं करते अक्सर लोगों से अभद्रता से पेश आते हैं जो लोगों के समझ से परे है कारण कि उक्त शिव कुमार शुक्ला के विषय में सूत्र ये भी बताते हैं कि उन्हें ठीक तरह कान से सुनाई भी नहीं देता है वही शिकायत कर्ताओं के अनुसार उक्त शिव कुमार शुक्ला के द्वारा छात्र-छात्राओं के पालको/ अभिभावकों/ जनप्रतिनिधियों सहित सम्मानीय लोगों से भी लगातार दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे थे जिससे तंग आकर छात्र के पालक सहित जनप्रतिनिधियों वार्ड पार्षदों ने समूह हस्ताक्षर कर उक्त शिवकुमार शुक्ला को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ से तत्काल हटाने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर कोरिया तथा क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ विनय जायसवाल / सविप्रा माननीय गुलाब कमरों और विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ से भी शिकायत की गई है इसके अतिरिक्त विगत माह से लगातार उक्त शिवकुमार शुक्ला के भ्रष्टाचार को उजागर करने उनके विषय में आर.टी.आई. के तहत बिंदुवार कई तरह की जानकारियां मांगी गई है लेकिन समयावधि निकल जाने के पश्चात भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुंठपुर में पदस्थ जन सूचना अधिकारी के द्वारा विभाग का भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से उक्त जानकारी न देंकर उक्त भ्रष्टाचारी को सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं हाल ही में सूत्रों द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त शिवकुमार शुक्ला को संरक्षण देने में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य भूमिका निभाते आ रहे हैं यकीनन उक्त वजह से ही शिकायतों के बावजूद उक्त शिवकुमार शुक्ला को अभी तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है इसके अतिरिक्त इतनी घटिया छवि वाले उक्त प्राचार्य प्रभारी के विरुद्ध आईटीआई के तहत जानकारी की मांग करता है तो उक्त व्यक्ति को अपने सहयोगियों के माध्यम से भय दोहित करने यह बताया जाता है कि शिवकुमार शुक्ला के रिश्तेदार सभी आई.पी.एस पद के अधिकारी हैं और मनेंद्रगढ़ न्यायालय में मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं इस प्रकार से उक्त आरटीआई कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश भी की जाती है…
इस प्रकार की हरकत करते हुए उक्त शिव कुमार शुक्ला अपने साथ अपने रिश्तेदारों की छवि भी धूमिल करते नजर आ रहे हैं…
तथा शिक्षा विभाग भी हो रहा है कलअंकित…
शर्म महसूस कर रहे हैं अच्छी छवि वाले शिक्षक..
अब देखना यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर कोरिया के द्वारा उक्त शिवकुमार शुक्ला को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ से हटाने कार्यवाही की जाती है या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल कर भ्रष्टाचार कराते रहेंगे |