👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि इन दिनों लापरवाह वाहन चालकों की बाढ़ सी गई है। उक्त क्रम में एक मामला मनेंद्रगढ रेलवे का प्रकाश में आया है जहां रेलवे जीआरपी के द्वारा उदलकछार फाटक समीप रेल सम्पत्ती को नुक़सान पहुंचाने पर अपराध कायमी किया गया है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 20/11/22 को समय लगभग 3.52 बजे एक सोल्ड आर्टिका के चालक द्वारा लापारवाही पुर्वक वाहन चला गेट के स्पीड पोस्ट को ठोकर मार दिया जिस पर रेलवे पोस्ट प्रभारी सुनीता मिंज स.उ.नि मनीष कुमार यादव प्र.आर वी.के. जैन प्र.आर शेखर कुमार को घटनास्थल हेतु रवाना किया गया जो घटनास्थल पर पहुंच देखा गया कि एक सोल्ड आर्टिका के चालक द्वारा लापारवाही पुर्वक वाहन चला गेट के पहले लगे गेट पोस्ट को ठोकर मार दिया है।जिससे गेट पोस्ट जमीन से उखड़ गया है।साथ ही सिग्नल विभाग का अर्थ इलेक्ट्रोड जो एलईडी को प्रोटेक्ट करता है टूट गया उक्त घटना से रेलवे की सम्पत्ति की क्षति पहुंची के पश्चात गाड़ी को लापरवाही पुर्वक चलाने से व्यक्तियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की संभावना थी तब उक्त आरोपी चालक से नाम व पता पुछने पर अपना नाम प्रिस कुमार आ.आशोक सेन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी न्यू डोला वार्ड नं-20 ग्राम पोस्ट रामनगर थाना रामनगर जिला अनुपपुर (म.प्र ) का होना बताया घटना कि गंभीरता से उक्त आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 154,174 (C) का दोषी पाये जाने से सोल्ड आर्टिका को जप्ती पत्र तैयार कर अपने कब्जे में ले जप्त किया गया है।वहीं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के स.उ.नि मनीष कुमार यादव के द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कर मय सम्पत्ति सहित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाया गया तथा उक्त वाहन चालक के विरुद्ध अ.क्र 113/2022 धारा 154,174 (सी ) रेलवे अधिनियम दिनांक 20/11/22 को दर्ज किया गया है
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…